पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को फिजियो की शिकायत के बाद किया गया टीम से बाहर, जानिए क्या थी वजह

फिजियो क्लिफ डीकन (cliff deacon) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) से अब्बास के रवैये की शिकायत की है . सूत्र ने कहा ,‘‘ डीकन ने रमीज से कहा कि वह अभ्यास को लेकर अब्बास के रवैये से खुश नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पूरी तरह से फिट होने और रफ्तार में सुधार करने तक उन्हें रिजर्व में रखा है
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास (Mohammad Abbas) को उनकी फिटनेस और रवैये को लेकर शिकायत के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के लिये रिजर्व की सूची में रखा गया है . सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के फिजियो क्लिफ डीकन (cliff deacon) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) से अब्बास के रवैये की शिकायत की है . सूत्र ने कहा ,‘‘ डीकन ने रमीज से कहा कि वह अभ्यास को लेकर अब्बास के रवैये से खुश नहीं हैं.

यह पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में यह धाकड़ बल्लबेाज करने जा रहा है डेब्यू, यहां देखिए पहले मैच की प्लेइंग इलेवन

हालांकि बोर्ड ने अब्बास से बात की है और उसने अपनी रफ्तार में सुधार लाकर फिटनेस शेड्यूल को पूरा समय देने का वादा किया है. टीम प्रबंधन ने उनके पूरी तरह से फिट होने और रफ्तार में सुधार करने तक उन्हें रिजर्व में रखा है . लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) को भी फिटनेस और अन्य कारणों से रिजर्व में रखा गया है .

Advertisement

यासिर का नाम पुलिस केस में आ गया था जब 14 वर्ष की एक लड़की के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि लड़की के यौन शोषण और उसे ब्लैकमेल करने के लिये वीडियो बनाने के आरोपी अपने एक करीबी दोस्त को बचाने के लिये उन्होंने उन्हें धमकियां दी है . बाद में मामले से यासिर का नाम हटा दिया गया लेकिन अदालत में मामले पर सुनवाई चल रही है .

Advertisement

यह भी पढ़ें- दीपक हुड्डा ने बताया डेब्यू को लेकर उनका क्या सपना था और हकीकत में क्या हुआ

बता दें कि गेंदबाज हारिस रऊफ और सलामी बल्लेबाज शान मसूद को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि सकलेन मुश्ताक अगले 12 महीने तक मुख्य कोच बने रहेंगे . आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट अगले एक साल तक तेज गेंदबाजी कोच होंगे जबकि मोहम्मद युसूफ बल्लेबाजी कोच रहेंगे .  यह 1998 के बाद आस्ट्रेलिया टीम का पहला पाकिस्तान दौरा है . तीन टेस्ट रावलपिंडी ( चार से आठ मार्च ), कराची ( 12 से 16 मार्च ) और लाहौर ( 21 से 25 मार्च ) में खेले जायेंगे . बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है. पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं खेल रहे टेस्ट खिलाड़ी 16 फरवरी को कराची में अभ्यास शिविर के लिये एकत्र होंगे .

Advertisement

पाकिस्तान टेस्ट टीम : बाबर आजम ( कप्तान ),मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्लाह शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमामुल हक, मोहम्मद नवाज, नौमान अली, साजिद खान, सउद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद .

Advertisement

रिजर्व : कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, यासिर शाह .

क्रिकेट में Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?

Featured Video Of The Day
Meerut Family Murder Case: एक परिवार के 5 लोगों की हत्या मामले में बड़ा खुलासा
Topics mentioned in this article