Virat Kohli Duck: भारत और इंग्लैंड के बीच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में जहां हर किसी को ये इंतज़ार था कि विराट कोहली के बल्ले से 49वां वनडे शतक देखने को मिलेगा. लेकिन यहां पर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए और बिना कोई स्कोर किए आउट हो गए. विराट ने 9 गेंदों का सामना किया और एक बड़ा हिट लगाने की कोशिश में वे डेविड वीली की गेंद पर बेन स्टोक्स को कैच थमा बैठे. कोहली के बिना कोई स्कोर किए आउट हो जाने पर सोशल मीडिया पर #Dcuk ट्रेंड करने लगा. मानों फैंस का दिल ही टूट गया हो. क्योंकि लगातार ये बातचीत हो रही थी कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में शतक जमाकर सचिन तेंदुलकर का ODI क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. फिलहाल विराट के नाम वनडे में 48 शतक दर्ज हैं. वहीं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मैच में भी हमने देखा कि विराट मात्र 5 रन से शतक लगाने चूक गए थे.
अगर देखा जाए तो विराट कोहली ODI क्रिकेट में 16 बार डक पर आउट हुए हैं. ख़ास बात ये है कि विराट का विश्व कप में ये पहला डक रहा.
फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट














