फैन का हिंदी कमेंट्री के स्तर को लेकर सवाल का वीडियो वायरल, हरभजन ने दिया यह जवाब

फैन ने वीडियो में कुछ घटनाओं का जिक्र किया है. ये चंद उदाहरण भर सब कुछ कहने और बताने के लिए काफी हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह
नई दिल्ली:

भारतीय पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक फैन की उस प्रतिक्रिया का जवाब दिया है, जिसमें उसने हिंदी कमेंट्री के गिरते स्तर को लेकर सवाल उठाए हैं. हरभजन आईपीएल (2025) की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. वायरल हुए वीडियो में फैन ने कहा कि पहले कमेंट्री जानकारी से भरपूर हुआ करती थी, लेकिन अब अब पूरा ध्यान फनी वन-लाइनर्स और कविता पर हो चला है. इसका जवाब भज्जी ने X पर देते हुए लिखा, 'हम इस पर काम करेंगे.' इस फैन ने हिंदी कमेंट्री की कुछ घटनाओं का हवाला देते हुए हैरानी जताई कि आखिर ये क्या हो रहा है. और जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, तो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस पर बड़ी संख्या में बाकी प्रशंसकों ने भी कमेंट देते हुए इस पोस्ट करने वाले फैन का समर्थन किया है. यह प्रशंसक कह रहा है कि यह ऐसी ही बनी रहेगी

बात एकदम सही है...सवाल है कि ऐसा क्यों होने दिया जा रहा है

Advertisement

इस फैन ने मानो वजह डिकोड कर ली है

इन भाई साहब के लिए तो झेलना ही मुश्किल हो रहा है

Advertisement

यह फैन सिद्धू को हटाने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं...

यह भाई साहब आलोचना का नया पहलू लेकर आए हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News May 19: Boycott Turkey Update | YouTuber Jyoti Malhotra पर बड़ा खुलासा | Pakistani Spy
Topics mentioned in this article