भारतीय पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक फैन की उस प्रतिक्रिया का जवाब दिया है, जिसमें उसने हिंदी कमेंट्री के गिरते स्तर को लेकर सवाल उठाए हैं. हरभजन आईपीएल (2025) की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. वायरल हुए वीडियो में फैन ने कहा कि पहले कमेंट्री जानकारी से भरपूर हुआ करती थी, लेकिन अब अब पूरा ध्यान फनी वन-लाइनर्स और कविता पर हो चला है. इसका जवाब भज्जी ने X पर देते हुए लिखा, 'हम इस पर काम करेंगे.' इस फैन ने हिंदी कमेंट्री की कुछ घटनाओं का हवाला देते हुए हैरानी जताई कि आखिर ये क्या हो रहा है. और जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, तो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस पर बड़ी संख्या में बाकी प्रशंसकों ने भी कमेंट देते हुए इस पोस्ट करने वाले फैन का समर्थन किया है. यह प्रशंसक कह रहा है कि यह ऐसी ही बनी रहेगी
बात एकदम सही है...सवाल है कि ऐसा क्यों होने दिया जा रहा है
इस फैन ने मानो वजह डिकोड कर ली है
इन भाई साहब के लिए तो झेलना ही मुश्किल हो रहा है
यह फैन सिद्धू को हटाने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं...
यह भाई साहब आलोचना का नया पहलू लेकर आए हैं