धवन ने उठाया गायों से जुड़ा यह गंभीर मुद्दा, तो सोशल मीडिया हुआ लेफ्टी बल्लेबाज का मुरीद

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने उन चुनिंदा प्रसिद्ध हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने राज्य सरकारों का ध्यान इस गंभीर विषय पर खींचा है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
शिखर धवन को आवाज उठाने के लिए जमकर प्रशंसा मिल रही है
नई दिल्ली:

पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों लंबी स्किन डिसीज ने खासकर गायों और भैंसों को बहुत ज्यााद परेशान कर रखा है. और बड़ी संख्या में गायों की मौत भी हो चुकी है. इस विषय पर सोशल मीडिया ने भी खासा ध्यान दिलाने की कोशिश की है, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट शिखर धवन ने गंभीरत के साथ उठाया है.

धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करते हुए कहा, "मैं और ज्यादा संबद्ध प्रशासकों से अपील करता हूं कि वे #Lumpyskindisease के खिलाफ लड़ाई लड़ें और गायों की जिदंगी बचाएं. इस बीमारी से बड़ी संख्या में जानवर प्रभावित हो रहे हैं और कइयों की जान जा चुकी है" वास्तव में धवन देश की इन चुनिंदा सेलीब्रिटियों में से एक हैं, जिन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता के साथ आवाज दी है. उम्मीद की जानी चाहिए कि वे तमाम राज्य सरकारें इस ओर ध्यान देंगी, जहां गायों को इस बीमारी ने जकड़ा हुआ है. बहरहाल, गंभीर के इस अंदाज का सोशल मीडया कायल हो गया है और इस लेफ्टी बल्लेबाज को जमकर तारीफ मिल रही है.

Advertisement
Advertisement

चलो कोई तो इस विषय पर बोला

फैंस धवन पर प्यार लुटा रहे हैं

Advertisement

फैंस धवन का शुक्रिया अदा कर रहे हैं

Advertisement

ऐसे कमेंट अनगिनत हैं

Featured Video Of The Day
Nashik Violence: पत्थरबाजी से लेकर आंसू के गोलों तक.. आमने-सामने पुलिस और उपद्रवी | Maharashtra