इसमें दो राय नहीं कि जारी WTC Final मुकाबले के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए मिले 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) को आउट नहीं दिया जाता, तो भारत की स्थिति कहीं बेहतर होती. और कौन जानता है कि एक बार को भारत का एक भी विकेट नहीं गिरता! रोहित और गिल ने मिलकर भारत को 41 रन की विश्वसनीय शुरुआत दी थी. और ऐसा लग रहा था कि यह साझेदारी बड़ी होने जा रही है, तभी गिल बोलैंड की गेंद पर स्लिप में कैमरून ग्रीन के हाथों लपके गए. दो राय नहीं कि उल्टे हाथ से लिया गया कैच बहुत ही शानदार था, लेकिन गेंद ने जमीन को छू लिया था. और यही वजह रही है कि सोशल मीडिया पर तस्वीर आने के बाद सहवाग सहित न केवल ज्यादातर दिग्गज ही नहीं, बल्कि करोड़ों प्रशंसक भी बहुत ही ज्यादा निराश हैं. और इन्होंने मीम्स के जरिए अपने गुस्से का इजहार किया है.
SPECIAL STORY:
"बतौर कोच राहुल द्रविड़ जीरो", पाक पूर्व बल्लेबाज ने खराब फैसलों के लिए मैनेजमेंट पर निशाना साधा
वसीम जाफर हमेशा की तरह हाजिर हैं
सहवाग का मीम बहुत कुछ कहने को काफी है
यह देखिए
एक से बढ़कर एक मीम
यह भी बढ़िया है
क्रिएटिविटी उफान पर है
आप इससे गुस्सा समझ सकते हैं
--- ये भी पढ़ें ---
* शार्दुल हुए "लॉर्ड" ऑफ क्रिकेट क्लब में शामिल, ब्रेडमैन सहित तीन ही कर सके हैं कारनामा
* WTC Final 2023: VIDEO: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप