ऋषभ पंत ने नए मकान को लेकर फैंस से मांगे सुझाव, तो मिले ऐसे मजेदार जवाब

पंत ने नए मकान पर सुझाव को लेकर ट्वीट करते हुए प्रशंसकों से सुझावा मांगा कि कहां मकान लेना ज्यादा बेहतर रहेगा. पंत ने भले ही सुझाव मांगे हों, लेकिन इस ट्वीट में इशारा करते हुए उन्होंने अपनी पसंद भी साफ कर दी कि उन्हें कौन सा शहर पसंद है. बहरहाल, पंते ने सुझाव को लेकर ट्वीट किया ही था कि मजेदार जवाबों का झड़ी  लग गयी. चलिए जान लीजिए कि फैंस और ट्रोलर्स ने उन्हें क्या-क्या जवाब दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ऋषभ पंत फैंस के बीच चर्च का विषय बने हुए हैं
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया दौरे में गाबा (Gabba) में खेले गए आखिरी टेस्ट में मैच और सीरीज जिताऊ पारी खेलने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के प्रदर्शन की चर्चा अभी प्रशंसकों के बीच अभी भी जारी है और यह विकेटकीपर भी चर्चा और इस पारी का लुत्फ उठा रहा है. बहरहाल, पंत (Pant) के चाहने वालों के लिए एक नयी खबर यह है कि वह नया खरीदने की योजना बना रहे हैं. बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रुड़की शहर के रहने वाले हैं और उनके परिवार में उनकी मां और उनकी बहन को मिलाकर तीन ही लोग हैं. अब जब बेटा अच्छा खासा पैसा कम रहा है, तो पंत के घर  वाले भी चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द नया घर ले लें. 

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंची इंग्‍लैंड की टीम..देखें Video 

पंत ने नए मकान पर सुझाव को लेकर ट्वीट करते हुए प्रशंसकों से सुझावा मांगा कि कहां मकान लेना ज्यादा बेहतर रहेगा. पंत ने भले ही सुझाव मांगे हों, लेकिन इस ट्वीट में इशारा करते हुए उन्होंने अपनी पसंद भी साफ कर दी कि उन्हें कौन सा शहर पसंद है. बहरहाल, पंते ने सुझाव को लेकर ट्वीट किया ही था कि मजेदार जवाबों का झड़ी  लग गयी. चलिए जान लीजिए कि फैंस और ट्रोलर्स ने उन्हें क्या-क्या जवाब दिया. 

Advertisement

इस फैन ने बहुत ही गंभीरता के साथ सलाह दी है

Advertisement

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को आई अपने पिता की याद, फोटो शेयर कर लिखी इमोशनल पोस्ट

यह देखिए !!!

Advertisement

स्टैंड-अप कॉमेडियन का जवाब देखिए 

Advertisement

वास्तव में पंत का ट्वीट देख गुड़गांव के ब्रोकर की मनोदशा ऐसी ही होगी

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन युद्ध मुद्दे पर Slovakia PM की अलग राह, क्या गुल खिलाएगी