Congress spokesperson Shama Mohamed on Rohit Sharma: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता (Congress spokesperson) शमा मोहम्मद (Shama Mohamed) ने सवाल उठाया और उनको मोटा खिलाड़ी करार दे दिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है. शमा मोहम्मद ने कहा कि रोहित शर्मा मोटे खिलाड़ी है. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है. यकीनन भारत का बेअसर कप्तान." शमा मोहम्मद के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "रोहित शर्मा मोटे खिलाड़ी है. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है. यकीनन भारत का बेअसर कप्तान."
कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में कभी भी ग्रुप-स्टेज मैच नहीं हारे हैं ,रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर सबसे सफल कप्तान हैं. भारत को 2023 वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंचाया और 2024 में भारत को दूसरी बार टी20 वर्ल्डकप का खिताब दिलाने में सफल रहे. अब भारतीय टीम रोहित की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफइनल में पहुंचने में सफल हो गई है.
2023 विश्व कप के ग्रुप चरण में अपराजित
2025 विश्व कप के ग्रुप चरण में अपराजित
2024 के टी20 विश्व कप में, न केवल ग्रुप चरण में बल्कि पूरे टूर्नामेंट में, भारतीय टीम अपराजित रही.