Read more!

Champions Trophy, 2025: फखर जमां ने इस बल्लेबाज को बताया विराट कोहली से भी ज्यादा खतरनाक

Who is Better Virat Kohli or Babar Azam: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक बड़ा ऐलान किया है जिसने फैन्स को चौंका कर रख दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli or Babar Azam, Fakhar Zaman react on it

Fakhar Zaman on Virat Kohli vs Babar Azam: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के आगाज से पहले फखर जमां (Fakhar Zaman) ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो विराट कोहली से भी बेहतर मानते हैं. फखर जमां ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को कोहली से बेहतर बल्लेबाज रैंक किया है. फखर के इस ऐलान ने एक बार फिर विश्व क्रिकेट में यह बहस तेज कर दी है कि कोहली और बाबर में कौन बल्लेबाज बेस्ट है.  पाकिस्तानी न्यूज चैनल खेल शेल से बात करते हुए फखर ने कोहली और बाबर को लेकर अपनी राय दी है. पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज ने कहा "मैं विराट कोहली से ज़्यादा बाबर आजम की प्रशंसा करता हूं. टेस्ट और वनडे में  बाबर आजम के पास शॉट्स की ज़्यादा रेंज है."

 आजम ने हाल ही में पाकिस्तान टीम के साथ साउथ अफ्रीका का दौरा किया और दो टी20 मैचों में 15.50 की औसत से 31 रन बनाए थे.  उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में बेहतर प्रदर्शन किया और 49.33 की औसत से 148 रन बनाए, जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल थे. इसके बाद हुए दो टेस्ट मैचों में, 30  साल के इस बल्लेबाज ने 48.25 की औसत से 193 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे थे. 

Photo Credit: AFP

इसके बाद आजम ने मुल्तान में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लिया, लेकिन वह उतना प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए और 11.25 की औसत से केवल 45 रन ही बना पाए.  अब फखर और बाबर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान में वनडे त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेंगे और उसके बाद 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे, जो 19 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की जाएगी.

Advertisement

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, नसीम शाह

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Deportation News: America से निकाले गए पिता को देख बेटी की भर आई आंखें..देखें क्या बोली