Axar Patel named India's vice-captain in T20I: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम में करीब 14 महीने के बाद मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. भारतीय टी-20 टीम के ऐलान के बाद दूसरी सबसे बड़ी खबर ये रही कि अब टी-20 में उपकप्तान की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि अक्षर पटेल को दी गई है. इंग्लैंड के टी-20 सीरीज में अक्षर पटेल को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है. जिसके बाद फैन्स हैरान रह गए. हार्दिक के फैन्स ये समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर अक्षर पटेल को उप्तान क्यों बनाया गया है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर में बीसीसीआई ने अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाने का फैसला क्यों किया.
क्यों बने अक्षर पटेल उपकप्तान
अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाए जाने से टीम के नेतृत्व में एक दिलचस्प मोड़ आया है.बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में हुई टी20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम का कोई उपकप्तान नहीं था. अक्षर को उपकप्तान की जिम्मेदारी उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम है. दूसरी ओर पंड्या ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में उपकप्तान के तौर पर टीम में शामिल रहे थे. हार्दिक के बारे में ये भी उम्मीद की जा रही था कि रोहित के बाद टी-20 में कप्तानी की जिम्मेदारी पंड्या को दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनकी जगह सूर्या को नया कप्तान बनाया गया था. इस फैसले के पीछे कोच गंभीर का हाथ बताया गया था. वहीं, अब टी-20 में उपकप्तान के तौर पर अक्षर पटेल का चुनाव करना भी कोच गंभीर की सोच का एक बड़ा उदाहरण है.
दरअसल, आईपीएल में भी अक्षर का लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 16.50 करोड़ रुपये की कीमत पर रिटेन किया था. बता दें कि केएल राहुल के टीम में होने के बाद भी अक्षर कप्तान बनाए जाने के प्रबल दावेदार हैं. दूसरी ओर हार्दिक इस समय आईपीएल में मुंबई इंडिय़ंस के कप्तान हैं लेकिन इसके बाद भी चयनकर्ताओं ने उन्हें उपकप्तानी पद के योग्य नहीं समझा है. इसका सीधा सा मतलब है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट अब पंड्या से आगे बढ़ चुकी है. दूसरी ओर शुभमन गिल, जिन्हें हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारत का उपकप्तान बनाया गया था, उन्हें टी-20 सीरीज से आऱाम दिया गया है.
T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतिश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)