"धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा..." पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी पर लगाया बड़ा आरोप

Danish Kaneria Big Statement on Shahid Afridi: दानिश कनेरिया ने दावा किया कि उनके खेलने के दिनों में शाहिद अफरीदी ने उनसे कई बार धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Danish Kaneria: दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी पर लगाया बड़ा आरोप

Danish Kaneria Big Allegation on Shahid Afridi: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने दावा किया कि उनके खेलने के दिनों में शाहिद अफरीदी ने उनसे कई बार धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा था. वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा पर कांग्रेस की ब्रीफिंग के मौके पर 44 वर्षीय ने इस बारे में खुल कर बात की है. बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी टीम में भेदभाव के आरोप लगाए हो.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दानिश कनेरिया ने कहा,"हम सभी यहां एकत्र हुए और अपने अनुभव साझा किए कि पाकिस्तान में हमारे साथ कैसा व्यवहार किया गया. हमने भेदभाव का सामना किया है और आज, हमने इसके खिलाफ आवाज उठाई." कनेरिया ने आगे कहा,"शाहिद अफ़रीदी मुख्य व्यक्ति थे जिन्होंने मुझे धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा था और उन्होंने कई बार ऐसा किया. इंजमाम-उल-हक कभी इस तरह से बात नहीं करते थे."

दानिश कनेरिया ने आगे कहा,"मुझे भी बहुत भेदभाव का सामना करना पड़ा है और मेरा करियर बर्बाद हो गया. मुझे पाकिस्तान में वह सम्मान और समान व्यवहार नहीं मिला जिसका मैं हकदार था. इसी भेदभाव के कारण मैं आज अमेरिका में हूं." कनेरिया ने कहा,"हमने जागरूकता बढ़ाने और अमेरिका को यह बताने के लिए बात की कि हमें कितना नुकसान हुआ है ताकि कार्रवाई की जा सके."

Advertisement

इससे पहले कनेरिया ने आजतक के साथ एक इंटरव्यू में भी इंजमाम-उल-हक को लेकर सकारात्मक बात की थी. कनेरिया ने खुलासा किया कि इंजामाम एकमात्र कप्तान थे जिन्होंने उनका समर्थन किया था. कनेरिया ने कहा,"मैं अपने करियर में अच्छा कर रहा था और काउंटी क्रिकेट भी खेल रहा था. इंजमाम-उल-हक ने मेरा बहुत समर्थन किया और ऐसा करने वाले वह एकमात्र कप्तान थे. उनके साथ हैं शोएब अख्तर." कनेरिया ने कहा,"शाहिद अफरीदी और कई अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मुझे बहुत परेशान किया और मेरे साथ खाना नहीं खाया."

Advertisement

लेग स्पिनर ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले और रेड-बॉल क्रिकेट में 3.07 की औसत इकॉनमी रेट से 261 विकेट लिए. हालांकि, 2012 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कनेरिया को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी साबित कर दिया था और इसके लिए उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "कोई भी बात नहीं कर रहा..." आकाश चोपड़ा ने माना इस खिलाड़ी के पास बड़ा मौका, टीम से गायब रहने पर जताई हैरानी

Advertisement

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, वर्ल्ड कप में लगा चुका है तीन शतक

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension पर America से लेकर China के बयान आए सामने, क्या बोले World Leaders