"मैं उस जगह..." गुजरात के जूनागढ़ आना चाहते हैं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान, जानें क्या है कारण

Mushtaq Mohammad wants to visit Junagadh: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मुश्ताक मोहम्मद, जिन्होंने छह साल की उम्र में भारत छोड़ दिया था, उनकी दिली इच्छा एक बार फिर से गुजरात के जूनागढ़ आने की है, जहां उनका जन्म हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Mushtaq Mohammad: गुजरात के जूनागढ़ आना चाहते हैं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक मोहम्मद का जन्म गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था और वे अब भी वहां जाने की इच्छा रखते हैं.
  • मुश्ताक मोहम्मद ने भारत में दो बार क्रिकेट खेलने के लिए यात्रा की थी लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के कारण जूनागढ़ नहीं जा सके.
  • मुश्ताक ने अपने क्रिकेट करियर में 57 टेस्ट मैच खेले, 79 विकेट लिए और 3543 रन बनाए, साथ ही बिशन सिंह बेदी को अपना गुरु माना.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Mushtaq Mohammad wants to visit Junagadh: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मुश्ताक मोहम्मद भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन ऐसी टाई पहनकर आए, जिस पर भारतीय ध्वज बना हुआ था, उस देश का तिरंगा जिसे उन्होंने छह साल की उम्र में छोड़ दिया था और उनकी दिली इच्छा एक बार फिर से भारत आने की है. इस 81 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का जन्म गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था. वह अभी बर्मिंघम में रहते हैं और वहां रहकर खुश हैं लेकिन एक बार फिर से उस स्थान पर जाना चाहते हैं जहां उनका जन्म हुआ था.

मुश्ताक जब क्रिकेट खेला करते थे तब दो बार भारत आए थे. वह पहली बार 1961 में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए और फिर 1978 में अहमदाबाद में दिलीप सरदेसाई लाभार्थ मैच के लिए भारत आए थे. दोनों ही मौकों पर वह जूनागढ़ जाना चाहते थे, जो एक पूर्व रियासत थी, जहां से वह छह साल की उम्र में कराची चले गए थे. हालांकि अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह जूनागढ़ नहीं जा सके थे और दशकों बाद भी यह उनकी अधूरी इच्छा बनी हुई है.

वह अब बर्मिंघम में बस गए हैं, लेकिन पाकिस्तानी होने के कारण उनके लिए भारतीय वीजा प्राप्त करना जटिल है और कुछ वर्ष पहले यहां भारतीय उच्चायोग के चक्कर लगाते हुए उन्हें इसका अनुभव हुआ. वह अपने पुराने मित्र बिशन सिंह बेदी की बेटी की शादी में शामिल होना चाहते थे लेकिन उन्हें समय पर वीजा नहीं मिला.

Advertisement

मुश्ताक ने पीटीआई से कहा,"मैं उस जगह जाना पसंद करूंगा जहां मैं पैदा हुआ. जूनागढ़ जाने के सबसे करीब मैं तब गया था जब मैंने अहमदाबाद में दिलीप सरदेसाई के लिए मैच खेला था. मैं जूनागढ़ के लिए ट्रेन ले सकता था, लेकिन कार्यक्रम बहुत व्यस्त था." पंद्रह साल की उम्र में पदार्पण करने के बाद पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट मैच खेलने वाले पूर्व ऑलराउंडर ने कहा,"दुर्भाग्य से उसके बाद मैं कभी भारत नहीं जा पाया."

Advertisement

मुश्ताक ने भाषा के माध्यम से गुजरात से जुड़ाव बनाए रखा है. वह गुजराती भाषा को अच्छी तरह समझते हैं लेकिन वह उसे बोल या पढ़ नहीं सकते. मुश्ताक अपने अच्छे मित्र बिशन सिंह बेदी के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे.

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने आज तक बेदी को श्रेय दिया है कि उन्होंने उन्हें लेग स्पिनर बनाया, जब कोई और उनकी गेंदबाजी को गंभीरता से नहीं लेता था. मुश्ताक ने टेस्ट मैचों में 79 विकेट लिए और 3543 रन बनाए.

Advertisement

उन्होंने कहा,"बिशन मजाकिया इंसान थे. उन्हें क्रिकेट से प्यार था. हमने नॉर्थम्पटनशर में छह साल तक साथ खेले. हमारे परिवारों में एक-दूसरे के लिए बहुत प्यार था. मैं हाल ही में लंदन में बेदी परिवार से मिला. ज़हीर अब्बास भी वहां थे. मैं उनके साथ बिताए गए दिनों को नहीं भूल सकता. उन्हें खोना बहुत दुखद है, बस यादें रह जाती हैं."

मुश्ताक अन्य भारतीय क्रिकेटरों के भी अच्छे मित्र थे, जिनमें सुनील गावस्कर (जिनसे उनकी मुलाकात एजबेस्टन टेस्ट के दौरान हुई थी) और कपिल देव शामिल हैं. उन्होंने कहा,"गावस्कर मेरे समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कई शतक बनाए और वह भी बिना हेलमेट के. यह अविश्वसनीय था."

मुश्ताक ने इसके साथ ही कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक देश भारत से खेलना चाहता है. उन्होंने कहा,"इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारतीय क्रिकेट शीर्ष पर है. हर कोई स्पष्ट कारणों (वित्तीय) के चलते भारत के साथ खेलना चाहता है. एक बात जो मेरे दिल के करीब है, वह है भारत का पाकिस्तान के साथ उनके देशों में खेलना." मुश्ताक ने कहा,"यह सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता है. वे एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेलते और दुख की बात है कि इसका क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है."

यह भी पढ़ें: "जब उसे आगे बढ़कर..." एजबेस्टन की हार से बौखलाए पूर्व दिग्गज ने बेन स्टोक्स को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय बल्लेबाज, गावस्कर-सचिन नहीं बल्कि यह दिग्गज है टॉप पर

Featured Video Of The Day
Vadodara Bridge Collapse: दो हिस्सों में बंटा पुल, देखें हादसे के बाद की खौफनाक तस्वीर | Gujarat
Topics mentioned in this article