"मुझे कोई सलाह मत देना जब मैं ना कहूं", धोनी ने अपने कोच से कहा था, पढ़िए क्या है पूरा मामला

"इसके बाद धोनी ने मुझे कहा कि देखो मैं जानता हूं आपको काफी अनुभव है और कोच स्टेफन फ्लेमिंग ने आपको बोर्ड में शामिल किया है. मैं काफी खुश हूं कि आप यहां हैं. पूरा प्लानिंग बनाइए और सारी जानकारी कोच और टीम के खिलाड़ियों को दीजिए"

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अपने फैंस के बीच धोनी अपने कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से
दो साल तक धोनी पुणे के लिए खेले थे
पुणे के उनके कोच ने बताया अपना पुराना किस्सा
नई दिल्ली:

इतने सालों तक क्रिकेट खेलने वाले भारत के दिग्गज और फैंस के सबसे प्यारे खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक कूल क्रिकेटर मानें जाते हैं. अपनी टीम और कोचिंग स्टॉफ के साथ अच्छे तालमेल के लिए जाने जाने वाले धोनी के बारे में उनके एक पुराने कोच ने एक राज खोला है. स्टीफन (Stephen Fleming ) के साथ उनकी दोस्ती सालों से चली आ रही है और इसने सीएसके को अपार सफलता दिलाई है. 

यह भी पढ़ें- IPL की शुरुआत से पहले मिलिए सभी 10 टीमों के कप्तान से, 3 पहली बार कर रहे हैं कप्तानी

जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)की टीम दो साल के लिए बैन कर दी गई थी तो उस दौरान धोनी पुणे सुपर जायंट्स (Rising Pune Supergiant) के लिए खेल रहे थे. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार उस समय के पुणे टीम के कोच प्रसन्ना अगोरम (Prasanna Agoram) को टीम में शामिल किया था. उन्होंने उस दौरान धोनी से हुई अपनी एक चर्चा का खुलासा किया है. 

Advertisement

अगोरम ने बताया कि "जब मुझे आईपीएल 2016 में पुणे सुपर जायंट्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी के साथ काम करने का मौका मिला, तो पहले दिन जब हम मिले, उन्होंने कहा, 'चलो चैट करते हैं.' हम पुणे स्टेडियम में थे और वह अपने पैड लगाने ही वाले थे. धोनी ने मुझसे फिल्टर कॉफी के लिए पूछा. 'हां प्लीज,' मैंने जवाब दिया. उसने वहां लोगों को बुलाया और एक कॉफी मंगाने के बाद अपनी बात शुरू की. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- ब्रेंडन मैकुलम ने कहा यह दशक इस खिलाड़ी के नाम रहेगा, 'कल का सुपरस्टार है और अभी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है'

Advertisement

इसके बाद धोनी ने मुझे कहा कि देखो मैं जानता हूं आपको काफी अनुभव है और कोच स्टेफन फ्लेमिंग ने आपको बोर्ड में शामिल किया है. मैं काफी खुश हूं कि आप यहां हैं. पूरा प्लानिंग बनाइए और सारी जानकारी कोच और टीम के खिलाड़ियों को  दीजिए. आप खिलाड़ियों के साथ बैठक करें लेकिन मुझसे इस बात की उम्मीद नहीं करना और मुझे प्लीज कोई भी सलाह मत देना जब तक कि मैं खुद से ना कहूं, लेकिन खिलाड़ियों और कोच के साथ जो भी आप मेल करें उसकी एक कॉपी जरुर मार्क कर दें "

Advertisement

आपको बता दें कि अगोरम को क्रिकेट, हॉकी और टेनिस में प्रदर्शन विश्लेषक कोच के रूप में 12 साल का अनुभव है और इससे पहले क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, डेक्कन चार्जर्स और पंजाब किंग्स के साथ काम कर चुके हैं. वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में पूर्व तकनीकी प्रमुख भी थे. 


 

Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: ऑपरेशन सिंदूर अब भारत की नीति PM Modi के 3 सबसे बड़े ऐलान | PM Modi On POK