कुलदीप यादव की निकली कसक, इशारों ही इशारों में बयां की पुरानी टीम के साथ हुए व्यवहार का दर्द

कुलदीप यादव जब KKR की टीम में थे तो वह उनके लिये मुश्किल दौर था क्योंकि उन्हें टीम प्रबंधन का समर्थन नहीं मिल रहा था लेकिन पंत की अगुवाई वाली DC में वह टीम माहौल का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डीसी के स्पिनर कुलदीप यादव
मुंबई:

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जब कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम में थे तो वह उनके लिये मुश्किल दौर था क्योंकि उन्हें टीम प्रबंधन का समर्थन नहीं मिल रहा था लेकिन ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में वह टीम माहौल का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. कुलदीप ने अभी वर्तमान टूर्नामेंट में सर्वाधिक 10 विकेट लिये है. वह घुटने की चोट के कारण पिछले आईपीएल में नहीं खेल पाये थे.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

कुलदीप ने केकेआर के खिलाफ दिल्ली की जीत के बाद कहा, ‘‘मैं यहां के माहौल का लुत्फ उठा रहा हूं और मुझे टीम का पूरा समर्थन हासिल है. ऋषभ स्टंप के पीछे से भी मेरा अच्छी तरह से मार्गदर्शन करते हैं.'' इस बीच ऋषभ ने कहा कि उन्होंने कुलदीप को पर्याप्त मौके देने की कोशिश की है ताकि वह अपनी लय हासिल कर सकें.

डूब रही थी RR की नैया, हेटमायर बनें खेवनहार, देखें Video

उन्होंने कहा, ‘‘कुलदीप एक साल से अपने खेल पर काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे थे. हम उनका भरपूर समर्थन करने की कोशिश कर रहे हैं और वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
World Health Day: देश की बड़ी आबादी सेहत को लेकर जागरूक नहीं, क्या हैं 5 बड़े खतरे?
Topics mentioned in this article