2 years ago

England vs South Africa, Women T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. ये पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. केपटाउन में खेले गए इस दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 165 रनों का लक्ष्य रखा था. एक अच्छी शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड 20 ओवर में 158 रन ही बना सकी. मेजबान टीम के लिए अयाबोंगा खाका ने चार जबकि शबनिम इस्माइल ने तीन विकेट चटकाए. इंग्लैंड के लिए नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली. 

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164/4 का स्कोर खड़ा किया. लौरा वोल्वार्ड्ट (53) और तजमिन ब्रिट्स (68) की अर्धशतकीय पारी के बाद आखिरी के ओवरों में मरिजेन कैप (नाबाद 27) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने तीन विकेट चटकाए. इससे पहले, साउथ अफ्रीका की कप्तान सून लूस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था.

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका का स्कोर

टीमें इस प्रकार रही : 

दक्षिण अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोल्वार्ड्ट, तजमिन ब्रिट्स, मरिज़ैन कैप, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), शबनिम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): डेनियल व्याट, सोफिया डंकले, एलिस कैपसे, नेट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, कैथरीन साइवर-ब्रंट, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल

Here are the Highlights of the Women's T20 World Cup Match between England and South Africa straight from Newlands, Cape Town

Feb 24, 2023 22:04 (IST)
Feb 24, 2023 21:58 (IST)
Feb 24, 2023 21:45 (IST)
England Women vs South Africa Women: साउथ अफ्रीका फाइनल में
England Women vs South Africa Women: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 रन से हराया दिया. आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 13 रन की जरुरत थी लेकिन शबनिम इस्माइल ने एक विकेट लेकर सिर्फ 6 रन दिए. इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम पहली बार फाइनल में पहुंच चुकी है. जहां उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. 

 ENGW 158/8 (20 ओवर)
Feb 24, 2023 21:35 (IST)
ENG-W vs SA-W LIVE: इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई
ENG-W vs SA-W LIVE: अयाबोंगा खाका ने अपने ओवर में इंग्लैंड के तीन विकेट चटका कर मैच को दिलचस्प बना दिया है. एमी जोन्स के बाद सोफी एक्लेस्टोन और कैथरीन साइवर-ब्रंट भी आउट हुई.

 ENGW 141/7 (18 ओवर)
Feb 24, 2023 21:27 (IST)
ENGW vs SAW Live Cricket Score: ब्रंट के बाद जोन्स आउट
ENGW vs SAW Live Cricket Score: इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा. विकेटकीपर एमी जोन्स 2 रन बनाकर आउट हुई. अयाबोंगा खाका की गेंद पर एनेके बॉश ने उनका कैच लिया. 

 ENGW 137/5 (17.1 ओवर)
Feb 24, 2023 21:23 (IST)
ENGW vs SAW Live Score: इंग्लैंड को चौथा झटका
ENGW vs SAW Live Score: नेट साइवर-ब्रंट की पारी का अंत हुआ. ब्रंट ने 34 गेंदों में 40 रन बनाए. नादिन डी क्लार्क की गेंद पर तजमिन ब्रिट्स ने ये कैच पकड़ा. एमी जोन्स बल्लेबाजी के लिए आई. 

 ENGW 132/4 (16.2 ओवर)
Advertisement
Feb 24, 2023 21:16 (IST)
ENGW vs SAW T20 World Cup: आखिरी पांच ओवर बाकी
ENGW vs SAW T20 World Cup: इंग्लैंड को जीत के लिए 30 गेंदों में 48 रन चाहिए. दोनों बल्लेबाज मजबूत नजर आ रहे हैं. 15वें ओवर में 10 रन बने.

 ENGW 117/3 (15 ओवर)
Feb 24, 2023 21:10 (IST)
ENG-W vs SA-W LIVE: नेट साइवर-ब्रंट को जीवनदान
ENG-W vs SA-W LIVE: पांचवीं गेंद पर नेट साइवर-ब्रंट को LBW कर साउथ अफ्रीका ने अपील की थी, मैदानी अंपायर ने आउट दिया. हालांकि इंग्लैंड ने DRS का सहारा लिया और तीसरे अंपयार ने बल्लेबाज को जीवनदान दिया. 

 ENGW 102/3 (13 ओवर)
Advertisement
Feb 24, 2023 21:00 (IST)
ENGW vs SAW Live Score: इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा
ENGW vs SAW Live Score: डेनियल व्याट 30 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुई. अयाबोंगा खाका ने व्याट को तजमिन ब्रिट्स के हाथों कैच कराया. कप्तान हीथर नाइट बल्लेबाजी के लिए आई. 

 ENGW 85/3 (10.3 ओवर)
Feb 24, 2023 20:51 (IST)
ENGW vs SAW T20 World Cup: 10 ओवर
ENGW vs SAW T20 World Cup: डेनियल व्याट (34) और नेट साइवर-ब्रंट (13) ने साझेदारी शुरु कर दी है. दोनों बल्लेबाज क्रीज पर कम्फर्टेबल नजर आ रहे हैं. इंग्लैंड ने अपने आधे ओवर बल्लेबाजी कर ली है और रन रेट को बनाए रखा है. 

 ENGW 84/2 (10 ओवर)
Advertisement
Feb 24, 2023 20:44 (IST)
ENG-W vs SA-W LIVE: अटैकिंग क्रिकेट
ENG-W vs SA-W LIVE: दो विकेट के नुकसान के बावजूद इंग्लैंड के आक्रमण में कमी नहीं आई है. सातवें ओवर में कुल 12 रन बने. 

 ENGW 67/2 (7 ओवर)
Feb 24, 2023 20:35 (IST)
ENGW vs SAW T20 World Cup: इस्माइल का कहर
ENGW vs SAW T20 World Cup: शबनिम इस्माइल ने एक के बाद एक कर दो विकेट चटका लिए हैं. इंग्लैंड की टीम मुश्किल में जा चुकी है. गेंदबाज ने सोफिया डंकले (28) के बाद एलिस कैपसे (0) को आउट किया. नेट साइवर-ब्रंट बल्लेबाजी के लिए आई. 

 ENGW 53/2 (5.3 ओवर)
Advertisement
Feb 24, 2023 20:27 (IST)
ENG-W vs SA-W LIVE: शानदार रन रेट
ENG-W vs SA-W LIVE: इंग्लैंड ने चार ओवर में 40 रन बनाकर 10 का रन रेट बनाए रखा है. इससे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की मेहनत पर पारी फिर सकता है. गेंदबाजों को जल्द ही जोड़ी को तोड़ना होगा.

ENGW 40/0 (4 ओवर)
Feb 24, 2023 20:18 (IST)
ENGW vs SAW T20 World Cup: आक्रामक शुरुआत
ENGW vs SAW T20 World Cup: टारगेट बड़ा होने की वजह से इंग्लैंड ने भी आक्रामक शुरुआत की है. पहले ओवर में 11 रन और दूसरे ओवर में 10 रन बने. मौजूदा रन रेट अभी से जरुरी रन रेट से आगे चल रहा है. 

 ENGW 21/0 (2 ओवर)
Feb 24, 2023 20:13 (IST)
ENG-W vs SA-W LIVE: इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू
ENG-W vs SA-W LIVE: इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य हैं. डेनियल व्याटऔर सोफिया डंकले की समाली जोड़ी ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है. नॉनकुलुलेको म्लाबा गेंदबाजी की शुरुआत करेंगी.
Feb 24, 2023 20:01 (IST)
ENGW vs SAW Live Cricket Score: 165 रनों का लक्ष्य
ENGW vs SAW Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा है. लौरा वोल्वार्ड्ट (53) और तजमिन ब्रिट्स (68) की अर्धशतकीय पारी के बाद आखिरी के ओवरों में मरिजेन कैप (नाबाद 27) ने जबदस्त बल्लेबाजी की. आखिरी ओवर में 18 रन बने. इंग्लैंड के लिए ये टारगेट हासिल करना आसान नहीं होगा. 

 RSAW 164/4 (20 ओवर)
Feb 24, 2023 19:52 (IST)
ENG-W vs SA-W: लगातार झटके
ENG-W vs SA-W: इस ओवर में साउथ अफ्रीका का तीसरा और चौथा विकेट गिरा.सोफी एक्लेस्टोन ने लगातार दो विकेट गिरा कर इंग्लैंड की वापसी करा दी है. क्लो ट्रायोन (3) और नादिन डी क्लार्क (0) आउट हुई. कप्तान सुने लुस बल्लेबाजी के लिए आई. 

 RSAW 145/4 (18.4 ओवर)
Feb 24, 2023 19:46 (IST)
ENGW vs SAW Live Score: ब्रिट्स की पारी का अंत
ENGW vs SAW Live Score: इंग्लैंड को दूसरा विकेट मिला है. तजमिन ब्रिट्स 55 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुई. 

 RSAW 142/2 (17.5 ओवर)
Feb 24, 2023 19:43 (IST)
England Women vs South Africa Women: बड़ा ओवर
England Women vs South Africa Women: कैथरीन साइवर-ब्रंट के इस ओवर में 10 रन बने. मरिजेन कैप ने तीसरी गेंद पर बाउंड्री लगाया. 

 RSAW 135/1 (17 ओवर)
Feb 24, 2023 19:37 (IST)
ENGW vs SAW: बाउंड्री
ENGW vs SAW: तजमिन ब्रिट्स ने नेट साइवर-ब्रंट की तीसरी गेंद को मिड ऑफ में चौका जड़ दिया. इस ओवर में कुल 9 रन बने. 

 RSAW 125/1 (16 ओवर)
Feb 24, 2023 19:31 (IST)
ENGW vs SAW Live Cricket Score: ब्रिट्स की 50
ENGW vs SAW Live Cricket Score: तजमिन ब्रिट्स ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. अपनी 52 रन की पारी में अब तक ब्रिट्स ने 2 छक्के और 4 चौके लगाए हैं. 

 RSAW 115/1 (14.5 ओवर)
Feb 24, 2023 19:27 (IST)
ENGW vs SAW Live Cricket Score: पहला झटका
ENGW vs SAW Live Cricket Score: अर्धशतक लगाकर लौरा वोल्वार्ड्ट आउट हो चुकी है और ये साउथ अफ्रीका को पहला झटका है. लौरा ने 44 गेंदों में 53 रन बनाए. मरिजेन कैप बल्लेबाजी के लिए आई.

 RSAW 96/1 (13.4 ओवर)
Feb 24, 2023 19:24 (IST)
ENGW vs SAW T20 World Cup: रिव्यू गवांया
ENGW vs SAW T20 World Cup: इंग्लैंड ने विकेट की तलाश में अपना एक रिव्यू भी गवां दिया हैं. बेताभी साफ नजर आ रही है लेकिन सफलता अब तक हाथ नहीं आई है. 

 RSAW 90/0 (13 ओवर)
Feb 24, 2023 19:16 (IST)
ENGW vs SAW Live Cricket Score: अच्छी साझेदारी
ENGW vs SAW Live Cricket Score: दोनों बल्लेबाजों का तालमेल देखने लायक है. लौरा वोल्वार्ड्ट (37) और तजमिन ब्रिट्स (29) क्रीज पर डट कर बल्लेबाजी कर रही हैं. 

 RSAW 72/0 (11 ओवर)
Feb 24, 2023 19:07 (IST)
ENGW vs SAW Live Score: स्कोर 50 के पार
ENGW vs SAW Live Score: साउथ अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 9 ओवर बल्लेबाजी कर ली है और रन की गती भी जारी है. इंग्लैंड के गेंदबाज अब टेशन में दिख रहे हैं. आठवें ओवर में 6 रन बने, जबकि 9वें ओवर में 8 रन बने. 

 RSAW 58/0 (9 ओवर)
Feb 24, 2023 18:59 (IST)
ENGW vs SAW: रन रेट में तेजी
ENGW vs SAW: साउथ अफ्रीका के रन रेट में तेजी आई है. बल्लेबाजों ने कुछ शानदार शॉट्स से बाउंड्री लगाए. पावर प्ले के आखिरी ओवर में 9 रन बने औऱ सातवें ओवर में 7 रन बने. रन रेट अब 6 के पार चल रहा है. 

 RSAW 44/0 (7 ओवर)
Feb 24, 2023 18:53 (IST)
ENG-W vs SA-W LIVE: शानदार सिक्स
ENG-W vs SA-W LIVE: लौरा वोल्वार्ड्ट ने पांचवे ओवर की पांचवी गेंद पर ऑफ साइड की ओर एक जबदस्त छक्का लगाया. गेंदबाज चार्लोट डीन उनका ये शॉट देखते रह गई. मेजबान टीम को इसी तरह के शॉट्स की जरुरत है, ताकि दबाव बनाया जा सके. 

RSAW 28/0 (5 ओवर)
Feb 24, 2023 18:44 (IST)
ENG-W vs SA-W LIVE: संतुलित गेंदबाजी
ENG-W vs SA-W LIVE: इंग्लैंज की गेंदबाज काफी समझदारी के साथ कंट्रोल में गेंदबाजी कर रही है. दूसरे ओर में 4 रन बने, जबकि तीसरे ओवर में सिर्फ एक रन. 

 RSAW 9/0 (3 ओवर)
Feb 24, 2023 18:36 (IST)
ENGW vs SAW: चौका
ENGW vs SAW: वोल्वार्ड्ट ने कैथरीन साइवर-ब्रंट की दूसरी गेंद पर पॉइंट की ओर चौके के लिए भेजा. साउथ अफ्रीका आत्मविश्वास ने भरी नजर आ रही है. 

 RSAW 4/0 (1 ओवर)
Feb 24, 2023 18:32 (IST)
ENGW vs SAW T20 World Cup: साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू
ENGW vs SAW T20 World Cup: साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमिन ब्रिट्स क्रीज पर आ चुकी हैं. इंग्लैंड के लिए पहला ओवर कैथरीन साइवर-ब्रंट करेंगी.
Feb 24, 2023 18:14 (IST)
Feb 24, 2023 18:14 (IST)
Feb 24, 2023 18:14 (IST)
ENG-W vs SA-W LIVE: टीमें इस प्रकार हैं
दक्षिण अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोल्वार्ड्ट, तज़मिन ब्रिट्स, मरिज़ैन कैप, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), शबनिम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा 

इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): डेनियल व्याट, सोफिया डंकले, एलिस कैपसे, नेट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, कैथरीन साइवर-ब्रंट, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल
Feb 24, 2023 18:08 (IST)
ENGW vs SAW Live Score: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
ENGW vs SAW Live Score: साउथ अफ्रीका की सून लूस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.
Feb 24, 2023 18:02 (IST)
ENG-W vs SA-W LIVE: स्वागत
ENG-W vs SA-W LIVE:हैलो क्रिकेट फैंस. स्वागत है आपका इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल की लाइव कमेंट्री पर. कुछ ही देर में इस मैच के लिए टॉस किया जाएगा.
Featured Video Of The Day
Salman Khan के लिए आया धमकी भरा मैसेज, Lawrence से दुश्मनी खत्म कराने के मांगे 5 करोड़