दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का डबल हेडर मुकाबला!! जहाँ पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ टीम को 22 गेंदों पहले 8 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| तो वहीँ आज के दूसरे मुकाबले में अफ्रीका ने इंग्लैंड को 10 रनों से शिकस्त दिया| हालाँकि फिर भी अफ्रीका इस टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई और सेमी फ़ाइनल में इंग्लैंड के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमी फ़ाइनल में पहुँच गई| आज के लिए बस इतना ही कल फिर आपसे होगी मुलाकात जहाँ पहला मैच दोपहर 3.30 बजे न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान के बीच अबू धाबी के मैदान में खेला जाना है| जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच शारजाह के ही मैदान में होगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

टेम्बा बावुमा ने कहा कि जीत महत्वपूर्ण थी। हमारे लिए मिला जुला अंत है| हमने वह हासिल किया जो हम चाहते थे, खेल जीतना लेकिन बस इसे बहुत बड़ा नहीं जीत सके। टूर्नामेंट की शुरुआत में, वह (नेट रन रेट) हमारे लिए कभी भी एक कारक नहीं था, हम सिर्फ गेम जीतना चाहते थे। बैक एंड पर इसकी भरपाई करना हमेशा कठिन होता है, खासकर इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ। इससे युवा बहुत कुछ सीखेंगे। मुझे लगता है कि इससे हमें काफी अनुभव और आत्मविश्वास मिलेगा। यह हमें चीजों को आगे बढ़ाने के बारे में बहुत सारी जानकारी देगा।

इयोन मॉर्गन ने कहा कि मुझे लगता है कि यह वास्तव में एक अच्छा विकेट था। अफ्रीका ने वास्तव में हम पर कड़ा प्रहार किया, अच्छी बल्लेबाजी की। जाहिर है, जेसन रॉय जिस तरह से नीचे जा रहे थे, वह चोटिल करता है, लेकिन हमने फिर भी इसे करीब लाने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि हर खेल अलग-अलग तरीकों से हमारी परीक्षा लेता है। इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ रहा है, पहले बल्लेबाजी करते हुए और जोस बटलर ने हमें एक होल से बचाया। आज, उतना दबाव नहीं था, हालांकि यह एक अच्छी परीक्षा थी। संभवत: जेसन का मूल्यांकन कल किया जाएगा। हमारे पास बहुत गहराई है, हमने पिछले कुछ वर्षों में एक अच्छा सफेद गेंद समूह बनाया है, इसलिए वास्तव में उत्साहित हूं। हां, वास्तव में खुश हूं, हमने समूह में शीर्ष स्थान हासिल किया है और यह कभी आसान नहीं होता।

रस्सी वैन डेर डूसन को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माना गया| संदर्भ में इसका बहुत अधिक अर्थ नहीं है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हम गेंदबाजों से उस स्कोर को बचाने के लिए बहुत कुछ कह रहे थे। यह एक अच्छा प्रदर्शन था, एक अच्छी टीम को हराकर। यह अच्छा विकेट है जहां नए बल्लेबाजों को अंदर आने के लिए समय चाहिए, जो आपने मेरी पारी में देखा। तीनों वेन्यू अलग-अलग तरह के थे,  बल्लेबाजी की दृष्टि से तीनों स्थानों के साथ तालमेल बिठाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है।

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में शुरू होगा...

मोईन अली (37) ने फिर यहाँ पर आकर अपना रंग दिखाया और एक के बाद एक बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिए| इंग्लैंड के लिए मध्यक्रम में सभी बल्लेबजों ने अपने अपने रंग दिखाए लेकिन मलान और लिविंगस्टोन ने इस रन चेज़ में मुकाबले को बनाए रखा| अंतिम के ओवर में 14 रन चाहिए थे और रबाडा के हाथों में थी गेंद जहाँ उन्होंने तीन गेंदों पर तीन बड़े विकेट झटकते हुए मुकाबले को पूरी तरह से पलटकर रख दिया| 

हालांकि रन चेज़ में इंग्लैंड ने भी अपना पूरा दम खम दिखाया लेकिन जेसन रॉय का चोटिल होना कहीं ना कहीं उन्हें खला होगा| बहरहाल, इस रन चेज़ पर अगर रौशनी डालें तो 190 रनों के इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत सही रही और पॉवर प्ले के दौरान एक विकेट खोकर 59 रन बनाए| स्टार्ट तो अच्छी हुई लेकिन दो बैक टू बैक विकेट गंवाने पर थोड़ा सा बैकफुट पर गई मॉर्गन एंड कम्पनी|

अफ्रीका पहली ऐसी टीम है जिसने इस टी20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के विजय रथ को रोक दिया| इसी के साथ उनका इस वर्ल्ड कप से सफ़र तो समाप्त हो गया है| अब अगर इस मुकाबले की बात करें तो जिस तरह से अफ्रीकी टीम ने आज बल्लेबाज़ी की और बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा किया वो काबिले तारीफ है| साथ ही साथ रबाडा ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर मुकाबले को पूरी तरह से बदलकर रख दिया, बड़े खिलाड़ी बड़े मौकों पर अपना काम दिखाते हैं और रबाडा ने कुछ वैसा ही किया|

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अंदर और साउथ अफ्रीका बाहर!!! अपने इस डू डाई मुकाबले में प्रोटियाज़ ने शानदार प्रदर्शन किया| 10 रनों से भले ही इस मुकाबले को जीता लेकिन जो टार्गेट उन्हें अपना नेट रन रेट सुधारने के लिए दिया गया था उसे हासिल नहीं कर पाए| अब हमें तीन टीम इस वर्ल्डकप सेमी फाइनल की मिल चुकी हैं जिनमें पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया है| अब चौथी टीम ज्यादा उम्मीद है कि न्यूज़ीलैंड ही होगी और अगर कोई उलटफेर हुआ तो भारत के क्वालीफाई का मौका पूरी तरह से बन जाएगा| बहरहाल, एक बढ़िया जीत अफ्रीका द्वारा हासिल हुई यहाँ पर|

19.6 ओवर (1 रन) सिंगल इसी के साथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 10 रनों से शिकस्त देते दिया| हालाँकि फिर भी अफ्रीका इस टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई और सेमी फ़ाइनल में इंग्लैंड के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमी फ़ाइनल में पहुँच गई| इस मुकाबले को जीत लिया| क्या कमाल का प्रदर्शन किया है जाते-जाते इंग्लैंड ने यहाँ पर|

19.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन ही मिल सका| इंग्लैंड को अब जीत के लिए 1 गेंद 12 रन चाहिए|

19.4 ओवर (1 रन) इस बार गेंद को क्रीज़ में रहकर सामने की तरफ खेला, सिंगल ही मिला,यानी अब 2 गेंदों पर 13 रनों की दरकार|

19.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! ओहो!!! हैट्रिक यहाँ पर होता हुआ| अफ्रीका टीम के लिए रबाडा पहले गेंदबाज़ बने जिन्होंने टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लिया हैं| एक और झटका यहाँ पर इंग्लिश टीम को लगता हुआ| कगिसो रबाडा के हाथ आई तीसरी विकेट| क्रिस जॉर्डन  बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में उड़ाकर खेला| बल्ले और गेंद का उतना बेहतर ताल मेल हुआ नहीं| गेंद हवा मे गई सीधे मिड ऑफ पर खड़े फील्डर डेविड मिलर के हाथ में जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 176/8 इंग्लैंड|

19.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! 17 रन बनाकर मॉर्गन भी लौटे पवेलियन| हैट्रिक पर रबाडा!! कॉट केशव महाराज बोल्ड कगिसो रबाडा| लेंथ गेंद जिसे मॉर्गन ने लेग साइड पर मोड़ा, फ्लैट गई गेंद और सीधा फील्डर की गोद में चली गई जहाँ से एक आसान सा कैच हासिल हो गया| अब यहाँ से इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले को जीतना काफी मुश्किल हो गया| 176/7 इंग्लैंड, क्या यहाँ पर हैट्रिक हो पाएगी?

क्रिस जॉर्डन अगले बल्लेबाज़, 5 गेंद 14 रन!!!

19.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर इंग्लिश टीम को लगता हुआ| कगिसो रबाडा के हाथ आई पहली विकेट| क्रिस वोक्स 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को मिड विकेट की दिशा में उड़ाकर खेला| बल्ले और गेंद का उतना बेहतर ताल मेल हुआ नहीं| गेंद हवा मे गई सीधे मिड विकेट पर खड़े फील्डर एनरिक नॉर्तजे के हाथ में जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 176/6 इंग्लैंड, जीत के लिए 5 गेंदों पर 14 रन चाहिए|

18.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, गैप में गई जहाँ से 2 रन मिल गया| इंग्लैंड को जीत के लिए 6 गेंदों पर 14 रन चाहिए|

18.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

18.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

18.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! फ्री हिट का पूरा फ़ायदा उठाते हुए यहाँ पर क्रिस वोक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर डकी ओर शॉट खेला, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स| इंग्लैंड को जीत के लिए 9 गेंदों पर 17 रन चाहिए अब|

18.3 ओवर (2 रन) नो बॉल!! ओह ये तो दिक्कत है अफ्रीका के लिए, सामने अब होंगे वोक्स क्योंकि सिंगल लिया गया था इस वजह से स्ट्राइक चेंज हो गया है|

18.2 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद जिसपर मॉर्गन पूरी तरह से बीट हो गए| कोई रन नहीं|

18.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर इंग्लिश टीम को लगता हुआ| ड्वेन प्रिटोरियस के हाथ आई दूसरी विकेट| लियाम लिविंगस्टोन 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को कवर्स की दिशा में उड़ाकर खेला| बल्ले और गेंद का उतना बेहतर ताल मेल हुआ नहीं| गेंद हवा मे गई सीधे कवर्स पर खड़े फील्डर डेविड मिलर के हाथ में जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 165/5 इंग्लैंड, जीत के लिए 11 गेंदों पर 25 रन चाहिए|

17.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| इंग्लैंड को जीत के लिए 12 गेंद में 25 रन चाहिए|

17.5 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई चार रनों के लिए|

17.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की दिशा में खेला जहाँ से रन नहीं आ सका|

17.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर कवर्स और मिड ऑफ के बीच में खेला| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

17.2 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

17.1 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को कट करते हुए सिंगल हासिल किया|

16.6 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के ऊपर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| इंग्लैंड को जीत के लिए 18 गेंदों पर 35 रन चाहिए|

16.5 ओवर (1 रन) बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की ओर गेंद गई जहाँ से एक रन मिला|

16.4 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ कप्तान ने खाता खोला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से इस गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ घसीटा| फील्डर अंदर था जिस वजह से चार रनों के लिए निकल गई गेंद|

16.3 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल किया|

अगले बल्लेबाज़ कप्तान मॉर्गन..

16.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! चौथा विकेट यहाँ पर इंग्लिश टीम का गिरता हुआ| ड्वेन प्रिटोरियस के हाथ लगी पहली विकेट| डेविड मलान 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को बड़ा शॉट खेलने गए कवर्स के ऊपर से यहाँ पर मलान| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद सीधे थर्ड मैन की ओर हवा में गई| शॉर्ट थर्ड मैन से भागकर रबाडा ने शानदार कैच पकड़ा| 145/4 इंग्लैंड|

16.1 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

15.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला, एक ही रन से संतुष्ट हुए बल्लेबाज़| 24 गेंदों पर 46 रनों की दरकार|

15.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

15.4 ओवर (0 रन) इस बार धीमी गति की गेंद को लेग साइड पर खेला, गैप नहीं मिला|

15.3 ओवर (6 रन) हैट्रिक छक्का! लिविंग स्टोन ऑन फायर!!! सिक्स!!! ओहोहोहो, झन्नाटेदार शॉट छह रन के लिए, बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी| ये गेंद तो साईट स्क्रीन के काफी पीछे चली गई|

15.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! दूसरा बड़ा सिक्स यहाँ पर लियाम लिविंगस्टोन के बल्ले से आती हुई| इसी के साथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई और इंग्लैंड के साथ-साथ अब ऑस्ट्रेलिया सेमी फ़ाइनल में पहुँच गई| ये एक ताक़त भरा स्लॉग है| हवा में ज़रूर थी गेंद मिड ऑन की ओर लेकिन सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए|

15.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 112 मीटर का टी20 वर्ल्ड कप में सबसे लम्बा सिक्स यहाँ पर लियाम लिविंगस्टोन में लगाया, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे मिड विकेट बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, सीधे शारजाह के मैदान से बाहर, मिला सिक्स|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: मुस्तफाबाद इलाके में इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?