दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (2 रन) 2 रन|

4.6 ओवर (5 रन) नो बॉल और चौका!! यानी अगली गेंद फ्री हिट होने वाली है| लेग साइड पर इस गेंद को हीव कर दिया जहाँ से चार रन मिल गया|

4.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल निकाला|

4.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ से सिंगल मिला|

4.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

4.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

4.2 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

मोईन अली आये हैं रॉय के स्थान पर|

जेसन रॉय ज़मीन पर लेटे हैं और फिजियो मैदान पर आये हैं| उम्मीद है कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ...

4.1 ओवर (1 रन) आगे आकर इस गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर मोड़ा और गैप से रन हासिल किया|

3.6 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

3.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

3.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

3.3 ओवर (1 रन) इस गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की दिशा में खेला|

3.2 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका! इस गेंद को लेग साइड पर हीव कर दिया| मिड ऑन और मिड विकेट के बीच से ये गेंद निकल गई गैप से सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

3.1 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

2.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

2.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

2.3 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार बिना पैर निकाले गेंद को खेला, बल्ले का अंदरूनी हिस्सा लगने के बाद गेंद पैड्स से टकराई और ऑफ़ साइड पर गई|

2.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

2.1 ओवर (4 रन) चौका!!! जेसन रॉय के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर| आगे आकर ओवर पिच गेंद को मिड विकेट की दिशा में उड़ाकर खेला| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

1.6 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री इस ओवर से आई, इस बार बटलर ने सामने की तरफ किया प्रहार और चौका बटोरा| ऐसी आगे गेंद अगर आप बटलर को देंगे तो चौका खाते जायेंगे|  12/0 इंग्लैंड|

1.5 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर तेज़ी से एक रन पूरा किया|

1.4 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| आगे आकर इस गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर थोड़ा वाइड थे जिस वजह से गेंद निकल गई लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ और मिला चौका|

1.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रह कर सिंगल लिया|

1.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! अफ्रीका टीम का पहला रिव्यु बर्बाद हो गया!! जिस लाक की इंग्लैंड को दरकार थी वो फिलहाल उनके साथ मेंहोता दिख रहा है| अब उनके पास एक ही रिव्यु बचा है| बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| हाईट ने बचा लिया उन्हें| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद विकेट के ऊपर से निकल जा रही थी इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए|

1.1 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

0.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

0.4 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

0.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

Featured Video Of The Day
Rich Families Buying Newborn Babies: Delhi में कैसे अमीर परिवारों को बेचे जाते थे नवजात? | 5 Ki Bat