इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमी फ़ाइनल मुकाबला जहाँ न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को 6 गेंदों पहले ही 5 विकटों से शिकस्त देते हुए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है| आज के लिए बस इतना ही, आपसे फिर कल होगी मुलाकात शाम 7.30 बजे दूसरे सेमी फ़ाइनल मुकाबले में जो कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान में होगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

विनिंग कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि अधिकांश खिलाड़ी विभिन्न टूर्नामेंटों में एक साथ खेले हैं। मुझे पता था कि यह क्रिकेट का शानदार खेल होने वाला है। उन्होंने बोर्ड पर एक बढ़िया स्कोर खड़ा किया था और हमें ये यकीन था कि अगर हम साझेदारियां बनाकर खेलते हैं तो इसे हासिल कर लेंगे|। निश्चित रूप से कुछ ऐसा जो आज मिचेल ने किया वो अलग था। उन्होंने अधिक दबाव की स्थिति में खूबसूरती से बल्लेबाजी की है। टी20 क्रिकेट  पर कहा कि यह छोटे अंतर का खेल है। सतह के आधार पर, छोटा पक्ष, ये चीजें मैच-डिफाइनिंग हो सकती हैं।

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बात करते हुए कहा कि खेल में आकर हम जानते थे कि दोनों पक्ष कौशल में करीब थे। केन और उनकी टीम को पूरा श्रेय जाना चाहिए। उन्होंने आज हमें मात दी। इस टूर्नामेंट में वास्तव में अच्छा प्रतिनिधित्व किया है। लड़कों पर गर्व है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना सबकुछ दिया है। शायद 17वें, 18वें ओवर तक हम खेल में बने हुए थे। हम छक्के मारने वाली टीम हैं लेकिन हमें छक्के मारने के लिए संघर्ष करना पड़ा। लेकिन हम वहीं लटके रहे और शायद एक पार स्कोर पोस्ट किया। बाहर आकर एक गेंद पर ऐसे ही छक्के लगाना- पूरा श्रेय उन्हें (नीशम) को जाता है। इस समय क्रिकेट खेलना बिल्कुल पसंद है।

डेरिल मिचेल को प्लेयर ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया| जिसे हासिल करने के बाद उन्होंने बताया कि वहाँ अंत में थोड़ा प्रेशर था। मुझे याद नहीं था कि क्या हो रहा था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने काम पूरा कर लिया। नई गेंद के साथ यह एक चुनौतीपूर्ण सतह थी और यह डबल पेस वाली थी। कॉनवे ने जिस तरह से मंच तैयार किया और नीशम ने अहम मौके पर बड़े शॉट्स लगाए, वह अद्भुत था। हमें पता था कि एक या दो ओवर अच्छे होंगे और नीशम की हिटिंग की बदौलत हमें लय वापस मिल गई। इस समय दुनिया भर में क्या हो रहा है, यह आश्चर्यजनक है कि मेरे बूढ़े पिता ने मुझे खेलते हुए देखने के लिए आधी दुनिया की यात्रा की, इसलिए मेरे लिए यह एक गर्व का क्षण है।

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

फिर कांवे और फिलिप्स के बैक टू बैक विकेट्स गिरने से ऐसा लगा कि कीवी टीम मुकाबले में बैकफुट पर चली गई| बिग मैन फिलिप्स जिनपर इस रन चेज़ में सबकी नज़रें थी वो भी आज पूरी तरह से फ्लॉप रहे| लेकिन टीम के हरफन मौला खिलाड़ी जेम्स नीषम, जिसने आज कमाल कर दिया| महज़ 11 गेंदों पर ताबडतोड़ 27 रन बनाकर नीषम ने अपनी टीम को मुकाबले में विनिंग लाइन के पार पहुंचाया| 6 गेंद पहले 5 विकेट से इस मुकाबले को जीतकर टीम को एक और फाइनल में एंट्री करा दी|

अब अगर इस रन चेज़ के बारे में बात की जाए तो 166 रन ही बनाने थे 120 गेंदों में लेकिन एक सेमी फाइनल में रन चेज़ का दबाव ही कुछ अलग होता है दोस्तों| कीवी टीम ने इस रन चेज़ में एक खराब शुरुआत की लेकिन जिस तरह का अंत उन्हें मिला वो काबिले तारीफ़ है| पॉवर प्ले का के दौरान दो बड़े बल्लेबाज़ गप्टिल और केन महज़ 13 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए और ऐसा लगा कि अब ये टीम इस रन चेज़ में पूरी तरह से पिछड़ गई लेकिन मिचेल और कांवे ने 81 रनों की बेमिसाल साझेदारी निभाते हुए अपनी टीम को इस रन चेज़ में करारी वापसी करा दी|

मोईन अली ने पूरे मुकाबले में एक भी ओवर नहीं डाला, क्या ये इस मुकाबले का और कप्तान मॉर्गन की कप्तानी का वीक पॉइंट था? शायाद हाँ!! न्यूज़ीलैंड ने लिया 2019 वर्ल्डकप का बदला| इंग्लैंड हुए बाहर!! वर्ल्डकप की हार का लिया कीवी ने बदला, बिना सुपर स्टार के ये टीम सुपरस्टार बन गई है| एक अहम मंच पर बड़ा पंच लगा दिया, आखिरी के तीन ओवर में बनाए 57 रन जो जीत का सूत्र बना| फेवरेट्स थे इंग्लैंड लेकिन अब उन्हें घर का रास्ता नापना होगा|

न्यूजीलैंड के रूप में हमें मिली पहली टीम जो खेलेगी 2021 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल!! मौजूदा 50 ओवर वर्ल्ड कप चैंपियन टीम को दी है मात और हार का बदला भी ले लिया| कमाल का रहा ये सेमी फाइनल मुकाबला| कीवी टीम का अबू धाबी से दुबई का रास्ता अब साफ़ है| वाट अ टर्न अराउंड बाई कीवी एंड कम्पनी!! पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है| इस टीम की जितनी तारीफ की जाए वो कम है|

18.6 ओवर (4 रन) चौका!!! ओहो!!! इसी के साथ न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को 6 गेंदों पहले ही 5 विकटों से शिकस्त देते हुए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर लिया| फुलटॉस डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर डैरेल मिचेल ने खेला| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

18.5 ओवर (1 रन) एक और शॉटपिच गेंद जिसको इस दफ़ा मिचेल सैंटनर ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेलकर सिंगल लिया| न्यूज़ीलैंड टीम को जीत के लिए 7 गेंदों पर 4 रन चाहिए|

18.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की दिशा में पुल शॉट खेलकर सिंगल लिया| न्यूज़ीलैंड टीम को जीत के लिए 8 गेंदों पर 5 रन चाहिए|

18.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| न्यूज़ीलैंड टीम को जीत के लिए 9 गेंदों पर 6 रन चाहिए|

18.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| 10 गेंदों पर 12 रन चाहिए|

18.1 ओवर (2 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेलकर 2 रन तेज़ी से पूरा किया| 11 गेंदों पर 18 रन चाहिए|

मिचेल सैंटनर अगले बल्लेबाज़, 12 गेंद 20 रनों की दरकार...

17.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बड़ा झटका लगता हुआ कीवी टीम को यहाँ पर| मुकाबला अब और भी दिलचस्प होता हुआ| आदिल रशीद के हाथ लगी पहली विकेट| जेम्स नीशम 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में शॉट खेला, हवा में गई गेंद फील्डर इयोन मॉर्गन मौजूद जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 147/5 न्यूज़ीलैंड|

17.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| 14 गेंदों पर 21 रन चाहिए|

17.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ डैरेल मिचेल ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में उड़ाकर खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| 15 गेंदों पर 22 रनों की दरकार|

17.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

17.2 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाज़ द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|

17.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| 22 रन इस ओवर से आये| इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन गैप में निकल गई गेंद स्क्वायर लेग की ओर एक रन के लिए| 18 गेंदों पर 34 रनों की दरकार|

16.5 ओवर (2 रन) हवा में गेंद, मिड विकेट बाउंड्री की तरफ खिल गई, दो फील्डर वहां गए लेकिन किसी ने ट्राई ही नहीं किया| ओह!! ये तो नो मेंस लैंड में गिर गई| ना ही गेंदबाज़ खुश और ना ही कप्तान|

16.4 ओवर (6 रन) छक्का! ओहोहो!! ये तो कमाल की हो गया| आशा थी कि आउट हो गए लेकिन निराशा में बदल गया है| कीवी टीम अब मुकाबले में वापसी करते हुए|

ओह!! जॉनी बेयर्सटो यू ब्यूटी!!! बड़ा शॉट खेला गया जिसको फील्डर ने कैच पकड़ा, उसके बाद दूसरे फील्डर के पास बॉल को दिया और फिर उसे खिलाड़ी ने गेंद को थ्रो किया, जिसके बाद रन आउट किया गया जिसकी अपील हुई हैं, अब देखना होगा कि थर्ड अम्पायर का इशारा क्या आता हैं?

16.4 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

16.3 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया कनेक्शन और पूरे चार रन मिले| वन बाउंस चौका सामने की तरफ| महंगे साबित होते हुए जॉर्डन यहाँ पर|

16.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| 22 पर 48, ये तो बन सकता है दोस्तों!!

16.2 ओवर (2 रन) लेग बाई के रूप में आये दो रन| पैरों पर थी ये गेंद जिसे लेग साइड पर मारने गए, पैड्स पर लग गई, शॉर्ट स्क्वायर लेग की तरफ गई जहाँ से दो रन भागने का मौका बन गया|

16.1 ओवर (6 रन) छक्का! जिसकी दरकार थी वो आता हुआ, लेकिन ऐसे और कुछ बड़े हिट्स लगाने होंगे| लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने कडाके अंदाज़ में लेग साइड पर हीव कर दिया| बल्ले से लगते ही गेंद सनसनाते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई पूरे छह रनों के लिए|

15.6 ओवर (1 रन) स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया| न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 24 गेंद पर 57 रन चाहिए|

15.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

15.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

15.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

15.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला|

15.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

जेम्स नीशम बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

15.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! इनफॉर्म फिलिप्स महज़ 2 रन बनाकर लौट गए पवेलियन| कॉट सैम बिलिंग्स बोल्ड लियाम लिविंगस्टोन| दूसरी सफलता लियाम के खाते में जाती हुई| बड़ा शॉट लगाने गए थे लेकिन एलिवेशन नहीं मिल पाया| ऊपर तो काफी गई लेकिन दूरी नहीं मिल पाई| लॉन्ग ऑफ़ पर फील्डर उस कैच के नीचे आये और पकड़ा एक आसान सा कैच अब कीवी टीम के लिए यहाँ से मुकाबला जीतना मुश्किल होता हुआ दिख रहा| 107/4 न्यूजीलैंड|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Delhi IIC में मनाया जाएगा 20वां वार्षिक समारोह, आजादी की थीम पर होगा कार्यक्रम