इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 14 mins

14.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया| न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 30 गेंदों पर 60 रन चाहिए|

14.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाकर सिंगल लिया|

14.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बाउंसर डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए| बल्ले के टॉप एज लेकर कीपर के सर की ऊपर से फाइन लेग की दिशा में गई गेंद जहाँ से मिला चार रन|

14.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ न्यूज़ीलैंड टीम का 100 रन पूरा हुआ| थर्ड मैन की दिशा में गेंद गई जहाँ से 2 रन मिला|

14.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

14.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

13.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 36 गेंदों पर 70 रन चाहिए|

13.5 ओवर (1 रन) बाई के रूप में आया एक रन!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए बल्लेबाज़| गेंद और बल्ले का ताल मेल हुआ नहीं| बॉल कीपर के पास गई जहाँ से उनसे हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने एक रन भागकर पूरा किया|

ग्लेन फिलिप्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

13.4 ओवर (0 रन) आउट!!! स्टंप!!! 81 रनों की बेहतरीन साझेदारी का हुआ अंत!! जोस बटलर बोल्ड लियाम लिविंगस्टोन| 46 रन बनाकर कॉनवे लौटे हैं पवेलियन| लियाम ने गेंद से भी किया कमाल| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए इस गेंद पर बड़ा प्रहार करने गए थे, गेंदबाज़ ने उन्हें निकलता हुआ देख लिया, टर्न से चकमा दे दिया, बीट कराया, कीपर के पास गई गेंद जहाँ से बटलर ने बेल्स उड़ाते हुए स्टम्प कर दिया| बल्लेबाज़ के पास वापसी करने तक का मौका नहीं बन पाया इतना आगे निकल आये थे| 95/3 न्यूजीलैंड, 38 गेंदों पर 72 रनों की दरकार|

13.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

13.2 ओवर (2 रन) इस बार सामने की तरफ लॉफ्ट किया और गैप से दो रन हासिल कर लिए|

13.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

12.6 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

12.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! क्रिस जॉर्डन द्वारा शानदार प्रयास लेकिन गेंद गई को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोकने में नाकाम रहे यहाँ पर| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में उड़ाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद जॉर्डन जिन्होंने उछाल लगाकर गेंद को मैदान की ओर फ़ेकना चाहा| गेंद हाथ को लगी और उसके बाद सीधे बाउंड्री रू को जा लगी, जिसको थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद सिक्स करार दिया|

12.4 ओवर (1 रन) रिवर्स स्वीप खेलकर थर्ड मैन की ओर से एक रन लिया|

12.3 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला जहाँ से 2 रन मिल गया|

12.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! पुल मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

12.1 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| स्वीप किया लेग साइड पर जहाँ से एक रन मिल गया| 12 के बाद 80/2 न्यूजीलैंड, 48 गेंदों पर 87 रनों की दरकार| मुकाबला अब यहाँ से रोमांचक होने वाला है|

11.5 ओवर (4 रन) चौका! ये बढ़िया शॉट है| कवर्स फील्डर महज़ दर्शक बनकर ही रह गए| अपने लिए रूम बनाकर गेंद पर कड़ा प्रहार किया और चौका बटोर लिया|

11.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

11.3 ओवर (2 रन) दुग्गी, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

11.2 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका लेकिन चूक गए बटलर!! अगर इस गेंद को पकड़ लेते तो रन आउट हो सकते थे बल्लेबाज़ क्योंकि आधे पिच से वापिस आ रहे थे| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर शॉर्ट थर्ड की तरफ खेलते हुए रन की खोज थी|

11.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद, स्लॉग स्वीप का प्रयास लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं हुआ|

10.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

10.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

10.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! बहुत खूब, अद्भुत शॉट यहाँ पर डेवोन कॉनवे लगाते हुए| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज ने हवा में स्क्वायर कट किया बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल, बॉल गई पॉइंट की तरफ सीधे स्टैंड में और सिक्स मिल गया|

10.3 ओवर (1 रन) फ्री हिट बॉल का फ़ायदा नहीं उठा सके बल्लेबाज़, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.3 ओवर (2 रन) नो बॉल!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| अगली गेंद फ्री हिट होगी| लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

10.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पटकी हुई गेंद को सामने की ओर पॉवर के साथ शॉट खेला गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Brijbhushan Singh का Vinesh Phogat पर आरोप, कहा बेईमानी कर ओलिंपिक में गईं | Hamaara Bharat