9.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
9.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट खेलकर तेज़ी से एक रन ले लिया|
9.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
9.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! अय्यर ने इस बार अपना हाथ खोला और गेंद को हवाई यात्रा करवाया!!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
9.2 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
9.1 ओवर (2 रन) मोईन अली की पहली ही गेंद पर अय्यर ने आगे आकर मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| फील्डर लॉन्ग ऑन से भागकर गेंद तक पहुँचे और अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| इसी बीच दूसरे खिलाड़ी ने आकर गेंद को फील्ड किया| इस बीच बल्लेबाजों ने दो रन पूरा कर लिया|
8.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से दो रन बटोरा|
8.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
8.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके, मिला चार रन|
8.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
8.3 ओवर (4 रन) चौका!!! स्काई के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर स्कूप शॉट खेला| फील्डर घेरे के अंदर था इस वजह से गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| स्काई भारत की गाड़ी को इस रन चेज़ की पटरी पर वापिस लाते हुए|
8.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
8.1 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद शॉर्ट थर्ड मैन और पॉइंट फील्डर के बीच से निकल गई| थर्ड मैन बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
7.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेला| रन नहीं मिल सका|
7.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने पीछे जाकर फाइन लेग की ओर गेंद को ग्लांस किया एक रन के लिए|
7.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बेहतरीन शॉट यहाँ पर स्काई के द्वारा लगाया गया!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
7.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर थर्ड मन की ओर कट शॉट लगाया| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद, एक रन मिल गया|
7.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पॉइंट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
7.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ भारतीय टीम का 50 रन पूरा हुआ!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर स्काई ने कवर्स की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|
6.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर अय्यर ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर तेज़ी से दो रन बटोरा|
6.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन ले लिया|
6.4 ओवर (1 रन) इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन गैप में निकल गई गेंद स्क्वायर लेग की ओर एक रन के लिए|
6.3 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
6.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! वाओ!! शानदार शॉट यहाँ पर स्काई के द्वारा लगाया गया!! ये बॉल तो सीमा रेखा पार कर गई| बल्लेबाज़ ने अपने पसंदीदा फ्लिक शॉट का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मैदान के बाहर भेजा|
6.1 ओवर (4 रन) शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल| दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया| ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर|
इसी बीच पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 34/3 भारत, लक्ष्य से अभी भी 182 रन दूर| कोहली, रोहित और पन्त इस पॉवर प्ले में अपना विकेट गंवा चुके हैं और अब यहाँ से स्काई और अय्यर की जोड़ी पर सब कुछ निर्भर करेगा|
5.6 ओवर (1 रन) ओवरपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया और तेज़ी से एक रन पूरा कर लिया|
5.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
5.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में सिंगल आ गया| फुल बॉल पैड्स को लगी और ऑन साइड पर गई| सिंगल का मौका था और बल्लेबाजों ने उसे चुरा लिया|
5.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली!! आगे डाली गई गेंद पर स्काई ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|
5.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
5.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
9.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन ले लिया| 10 ओवर के बाद 82/3 भारत, जीत के लिए 60 गेंदों पर 134 रनों की दरकार|