भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और भारत के बीच ट्रेन्ट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
भारत बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई हर्षल के एक सफल ओवर की समाप्ति| शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये| 10 के बाद 86/3 इंग्लैंड|

9.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

9.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर लियाम ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

लियाम लिविंगस्टन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

9.3 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! ये है हर्षल पटेल का जादू, जिसके लिए वो जाने जाते हैं वही काम करके दिखाया| स्लोवर गेंद से साल्ट को चकमा देते हुए बोल्ड मार दिया| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई धीमी गति की फुल टॉस गेंद| बॉल जब बल्लेबाज़ की ओर आई तो डिप कर गई| फिलिप ने लेग साइड की ओर बल्ला चलाया लेकिन गेंद उनके बल्ले के नीचे से निकलते हुए ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई और बूम| अब देखना ये होगा कि मलान किस तरह से अपनी पारी को आगे लेकर जाते हैं| 84/3 इंग्लैंड|

9.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

9.1 ओवर (1 रन) चिप शॉट और सिंगल मिलेगा| इस गेंद को मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए साल्ट ने एक रन हासिल किया|

8.6 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

8.5 ओवर (1 रन) हवा में गेंद लेकिन पॉइंट फील्डर हर्षल के आगे गिर गई| बाल-बाल बचे मलान यहाँ पर| थोड़ा और ताक़त होती तो ये गेंद फील्डर के हाथों में चली जाती| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

8.4 ओवर (2 रन) दो रन्स मिल जायेंगे यहाँ पर| इस बार कवर्स की ओर गेंद को खेलकर दो रन हासिल कर लिया|

8.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

8.2 ओवर (6 रन) छक्का! इस बार जडेजा को मलान ने लिया आड़े हाथ| कमाल का शॉट!! ये बॉल तो सीमा रेखा पार कर गई| बल्लेबाज़ ने गेंद की लम्बाई को भांपा और स्लॉग स्वीप करते हुए उसे मैदान के बाहर भेजा| जडेजा को अब अपनी लाइन बदलनी होगी|

8.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

7.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

7.5 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉट, शॉटपिच डाली गई गेंद,फुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी?

7.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

7.3 ओवर (1 रन) इस बार मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन बटोर लिया|

7.3 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर नहीं थी ये गेंद लेकिन अम्पायर का मानना कि ये वाइड है|

7.2 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ साल्ट ने खला अपना खाता| ये तो गेंदबाज़ की बेईज्ज़ती जैसी बात हो गई| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधा उसी दिशा में मार दिया जहाँ से वो आई थी|

अगले बल्लेबाज़ कौन? फिलिप साल्ट आये हैं...

7.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! रफ़्तार के आगे रॉय हुए गिरफ्तार!! उमरान मलिक के हाथ लगी पहली विकेट| जेसन रॉय 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ पॉइंट की ओर कट शॉट लगाने गए| बॉल टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा कीपर की ओर हवा में गई जहाँ से रिषभ पंत ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| बल्लेबाज़ रॉय अपने इस शॉट से निराश दिखाई दिए जबकि उमरान ने अपने अंदाज़ में जश्न मनाया| 61/2 इंग्लैंड|

6.6 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बचे बल्लेबाज़| सही समय पर मलान ने क्रीज़ में डाईव लगाते हुए एंट्री कर ली| पॉइंट की दिशा में रॉय ने शॉट खेला था| रन की मांग हुई| फील्डर कार्तिक ने गेंद को कीपर की तरफ थ्रो किया| पन्त जबतक बॉल विकेट तक लगा पाए उस दौरान मलान ने क्रीज़ में डाईव लगाकर एंट्री कर ली| अगर डायरेक्ट हिट होती तो काम तमाम हो सकता था|

6.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर सहमत नहीं, इम्पैक्ट आउट साइड ऑफ़ था इस वजह से अम्पायर सहमत नहीं दिखे| कप्तान रोहित ने काफी देर कीपर पन्त से बात की लेकिन रिव्यु नहीं लिया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से गेंद को स्वीप करने गए थे लेकिन टर्न से बीट हो गए और शरीर पर खा बैठे गेंद जिसके बाद अपील हुई थी|

6.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

6.3 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया प्रयास था विराट द्वारा लेकिन बॉल को रोक नहीं पाए| उनके नीचे से निकल गई गेंद चार रनों के लिए|  दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की ओर पंच किया और चौका बटोरा|

6.2 ओवर (1 रन) सिंगल, इनोवेटिव शॉट!! बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलते हुए अपने खाते में एक रन डाले|

6.1 ओवर (2 रन) छोटी लेंथ की गेंद को कट किया| जडेजा के दाएं ओर गई थी गेंद जिन्होंने डाईव लगाते हुए हाफ स्टॉप किया लेकिन दो रन नहीं रोक सके|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 52/1 इंग्लैंड| फ़िलहाल क्रीज़ पर डेविड मलान के साथ जेसन रॉय संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| हालाँकि पिछले ही ओवर में मलान को एक जीवनदान भी प्राप्त हुआ| वहीँ बटलर के रूप में मेज़बान टीम को एक बड़ा झटका लग गया है| ऐसे में इंग्लिश टीम की सोच होगी कि बोर्ड पर बड़ा टोटल खड़ा किया जाए| 

5.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला| 52/1 इंग्लैंड|

5.5 ओवर (1 रन) एक बार फिर से पिच से फंसकर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे हलके हाथों से मिड ऑफ़ की तरफ पुश करते हुए एक रन बटोरा|

5.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ इंग्लैंड टीम का 50 रन पूरा हुआ!! लेग स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से दो रन ले लिया|

5.3 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! 4 रनों पर मलान को मिला जीवनदान| एक आसान सा कैच अपनी ही गेंद पर हर्शल ने टपका दिया| किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| हवा में गई गेंद बोलर की तरफ जिनके हाथों में आई गेंद और निकल गई| धीमी गति की गेंद से चकमा खा गए थे मलान|

5.2 ओवर (4 रन) चौका! थोड़ा रूम मिला और उसका पूरा फायदा उठाया मलान ने यहाँ पर| थर्ड मैन और डीप पॉइंट के बीच से गेंद को खेला| गैप से सनसनाते हुए बॉल सीमा रेखा के पार चली गई चार रनों के लिए|

5.1 ओवर (1 रन) धीमी गति से डाली गई गेंद से की है शुरुआत!! मिड विकेट की दिशा में खेला और एक रन हासिल किया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तान को जितना Loan मिला, उससे ज्यादे का नुकसान हो गया | IMF Loan