भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 14 mins
भारत बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन ले लिया|

9.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

9.4 ओवर (3 रन) तीन रन पूरा कर लेगे रूट यहाँ पर!! इसी के साथ जो रूट ने अपना खाता खोला!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल फील्डर उसके पीछे भागे| इसी बीच बल्लेबाजों ने तीन रन ले लिया|

9.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर जो रूट ने ऑफ साइड की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं मिल सका|

9.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया|

9.1 ओवर (1 रन) आउटसाइड एज लेकिन गैप में निकल गई गेंद थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|

8.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई हार्दिक के एक सफल ओवर की समाप्ति| इस बार छोटी लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ को छोड़ती हुई निकली| कोई रन नहीं हुआ| 41/1 इंग्लैंड|

जो रूट अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आयेंगे...

8.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहला झटका यहाँ पर इंग्लैंड टीम को लगता हुआ!!! जेसन रॉय 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे| हार्दिक पंड्या के हाथ लगी पहली बड़ी सफ़लता| पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक करने का मन बनाया था| बॉल टप्पा खाकर थोड़ी से उछाल के साथ बल्ले के स्टिकर के पास लगकर सीधा स्क्वायर बाउंड्री की ओर हवा में गई| जहाँ मारना चाहते थे वहां मार नहीं पाए| फील्डर वहां मौजूद सूर्यकुमार यादव जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 41/1 इंग्लैंड|

8.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| रन नहीं मिल सका|

8.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| एक रन मिला|

जॉनी बेयरस्टो को पसली पर जा लगी गेंद| दर्द में नज़र आ रहे हैं| मैदान पर अब होगी फिजियो की एंट्री...

8.2 ओवर (0 रन) ओह!! जॉनी बेयरस्टो कुछ दर्द में नज़र आते हुए| शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर पुल शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़| गेंद की लाइन में अपने बल्ले को नहीं ला सके जॉनी और गेंद शरीर पर जा लगी|

8.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

7.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद| रन नहीं आ सका|

7.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

7.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

7.3 ओवर (0 रन) ओहो!! कैच ड्रॉप!! बड़ा मौका यहाँ पर भारतीय टीम के हाथ से निकलता हुआ!!! जेसन रॉय को 23 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर हवा में शॉट लगाया| बुमराह ने गेंद को पकड़ने के लिए अपना दाहिना हाथ लगाया लेकिन बॉल उनके हाथ को लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर|

7.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

7.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ स्टंप पर जाकर लेग साइड की ओर फ्लिक शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद के नीचे बल्ले को नहीं ला पाए| बॉल लेग स्टंप्स के ऊपर से गई कीपर के हाथ में, रन नहीं मिल सका|

6.6 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद तेज़ी से अंदर की ओर आई और थाई पैड्स को जा लगी| रन का मौका नहीं बन सका|

6.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

6.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बाहरी किनारा लेकिन गैप में गई गेंद| सेकंड स्लिप हटा दिया गया था और गेंद वहीँ पर गई| ऑफ स्टंप्स के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेलने का मन बनाया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सेकंड स्लिप की ओर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|

6.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल निकाला|

6.2 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने समझदारी दिखाते हुए उसे जाने दिया कीपर की ओर|

6.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर ड्राइव किया| रन नहीं आ सका|

5.6 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| गेंद तेज़ी से अंदर की ओर आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी| रन का मौका नहीं बन सका|

5.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जॉनी ने गेंद को पुश किया| जडेजा के हाथ में गई गेंद| रन नहीं मिल सका|

5.4 ओवर (4 रन) चौका!!! जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर जॉनी ने फ्रंट फुट से पुल किया| गैप में गई बॉल सीधा मिड विकेट बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|

5.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

5.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

5.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Police का बड़ा खुलासा, Naxalites छाप रहे नकली Note...छापेमारी में मिली मशीन