इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 15 mins
इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

19.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला और एक रन हासिल किया| 99/4 इंग्लैंड|

19.5 ओवर (1 रन) पहला नार्मल शॉट इस ओवर से आता हुआ| ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

19.4 ओवर (0 रन) लगातार चौथा रिवर्स स्वीप लेकिन इस बार सफल नहीं हो पाए स्टोक्स|

19.3 ओवर (4 रन) चौका! एक और रिवर्स स्वीप शॉट और एक और बाउंड्री हासिल हुई| जोखिम उठाकर्बल्लेबाज़ी कर रहे हैं कप्तान स्टोक्स| अगर इस गेंद पर चूक जाते तो एलबीडबल्यू का मौका बन सकता था|

19.2 ओवर (2 रन) दो रन!! इनोवेटिव शॉट!! बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलते हुए अपने खाते में दो रन डाले|

19.1 ओवर (4 रन) चौका! अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया कवर्स की ओर और बाउंड्री हासिल की|

18.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई शमी के एक सफल ओवर की समाप्ति| आगे आकर खेलना चाहते थे गेंद को लेकिन बाउंसर से चकमा खा गए| कोई रन नहीं हुआ|

लियाम के हेलमेट पर जा लगी बॉल, फ़िजियो मैदान पर आते हुए...

18.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव करने का सोचा| गेंद उछाल के साथ हेलमेट को जा लगी|

लियाम लिविंगस्टन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

18.4 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! यू मिस आई हिट!! मोहम्मद शमी ने पांचवीं बार बटलर का शिकार किया| 4 रन बनाकर बटलर लौटे पवेलियन| अभी अभी रूट का विकेट गिरा था इंग्लैंड के लिए और अब बटलर के विकेट से उनके ड्रेसिंग रूम में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया होगा| ये अच्छे संकेत नहीं हैं बल्लेबाज़ी टीम के लिए| फुल लेंथ गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करने गए| गेंद की गति और लाइन से चकमा खाए और बॉल सीधा जाकर मिडिल स्टम्प्स को लग गई| भारत पूरी तरह से मुकाबले पर हावी होता हुआ| 87/4 इंग्लैंड|

18.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

18.2 ओवर (2 रन) बैकफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच किया जहाँ से दो रन मिल गया|

18.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

17.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ जोस बटलर ने अपना खाता खोला!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल दो रन मिल गया|

17.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

जोस बटलर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

17.4 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! सबसे बड़ी विकेट चहल को मिल गई| रूट की जड़ें उखड़ गई!! बल्लेबाज़ी टीम का रिव्यु भी बर्बाद हो गया!! रूट तो गए ही गए और साथ में रिव्यु भी ले गए| लेग स्पिन बॉल थी| गुड लेंथ से अंदर की तरफ आई थी गेंद, बल्लेबाज़ इसे लेग साइड पर स्वीप मारने गए, गति और टर्न से बीट हुए और फ्रंट पैड्स पर जा लगी बल| बड़ी अपील के बाद अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया, रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद विकेट्स को हिट कर रही थी जिसकी वजह से फील्ड अम्पायर के फैसले को मान्यता दी गई| 82/3 इंग्लैंड|

17.3 ओवर (0 रन) लेग स्पिन!! एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!!

17.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

17.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

16.6 ओवर (0 रन) ओह!! कमाल की गेंद, बल्लेबाज़ चारो खाने चित हो गए| गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

16.5 ओवर (1 रन) बढ़िया फील्डिंग शॉर्ट कवर्स पर विराट द्वारा| अपने दाहिने ओर डाईव लगाकर गेंद को रोका उर एक चौका बचाया| स्टोक्स ने इस गेंद पर आगे आकर कवर्स की दिशा में खेला था एक करारा शॉट जिसे विराट ने रोक दिया| हाफ स्टॉप हुआ जिसकी वजह से सिंगल मिल गया|

16.4 ओवर (2 रन) हवा में गेंद!! मिड विकेट बाउंड्री की तरफ गई लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी बॉल| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

16.3 ओवर (0 रन) इस बार छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

16.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! स्टोक्स ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन नहीं मिलेगा|

16.1 ओवर (0 रन) इस बार लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ स्टोक्स ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

मोहम्मद शमी [4.0-0-24-0] को गेंदबाजी के लिए वापिस लाया गया है..

15.6 ओवर (1 रन) इस बार पटकी हुई गेंद पर फाइन लेग की ओर खेला गया पुल शॉट| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

15.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

15.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

15.3 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ स्टोक्स ने खोला अपना खाता| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को ड्राइव किया कवर्स की तरफ| एक बड़ा गैप मिला वहां पर जिसकी वजह से गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा को पार कर गई चार रनों के लिए|

15.2 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

15.1 ओवर (1 रन) चीकी सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया गया| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Lok Sabha Speaker Election: स्पीकर चुनाव में हार तय, फिर भी मैदान में विपक्ष