14.5 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप और सिंगल मिल गया|, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
14.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
14.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
14.2 ओवर (6 रन) छक्का! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी|
14.1 ओवर (1 रन) ओह!! हवा में गेंद लेकिन हाफ चांस बोल सकते हैं इसे क्यों कि ऐसे कैच पकड़े नहीं जाते चिपक जाते हैं!! आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर पॉवर के साथ शॉट लगाया| गेंदबाज़ ने हाथ लगाया बॉल पर लेकिन गेंद इतनी तेज़ी से आई थी की चहल के हाथ में लगकर गेंद निकल गई| बाल बाल बचे यहाँ पर बल्लेबाज़|
13.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
13.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट दिनेश कार्तिक बोल्ड हार्दिक पंड्या| कमाल का दिन चल रहा हार्दिक के लिए| ये उनके खाते की चौथी विकेट है| इसी बीच हार्दिक ने रिकॉर्ड बना दिया| वो पहले ऐसे भारतीय बने जिन्होंने टी20 में अर्धशतक जड़ा हो और चार विकेट भी हासिल किये हों| 4 रन बनाकर सैम भी लौट गए पवेलियन| तेज़ गति से डाली गई बाउंसर जिसे बल्लेबाज़ ने पुल लगाना चाहा| बल्ले के उपरी हिस्से को लगकर कीपर कार्तिक की तरफ गई गेंद जिन्होंने इस बार कोई ग़लती नहीं की और कैच को लपका|
13.4 ओवर (2 रन) शॉर्टपिच पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से दो रन हासिल किया|
13.3 ओवर (2 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से दो रन हासिक कर लिया|
13.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
13.1 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! क्रिस जॉर्डन को 1 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! कार्तिक से हुई एक और चूक!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलने का मन बनाया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर की ओर हवा में गई| कार्तिक ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर कैच करना चाहा| गेंद हाथ में लगकर थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया| आज के मैच में कार्तिक के द्वारा छोड़ा गया ये दूसरा कैच था|
12.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
क्रिस जॉर्डन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
12.5 ओवर (0 रन) आउट!! स्टम्प!! कीपर कार्तिक से एक फम्बल हुआ था लेकिन सही समय पर बॉल को उठाया और बेल्स उड़ा दी| मोईन इस बीच काफी बाहर थे इस वजह से वापसी नहीं कर पाए| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लेग साइड पर खेलने गए| गेंद की टर्न से चकमा खाए और पूरी तरह से बीट हुए| बॉल कीपर कार्तिक के पास गई जो पहली बार में उसे पकड़ नहीं पाए| बल्लेबाज़ काफी आगे थे इस वजह से दूसरा मौका कार्तिक को मिला और उन्होंने बेल्स उड़ा दी| 100/6 इंग्लैंड, लक्ष्य से 99 रन दूर|
12.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
12.3 ओवर (4 रन) चौका!!! मोईन के बल्ले से आता हुआ एक और चौका!!! इसी के साथ इंग्लैंड टीम का 100 रन पूरा हुआ!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा गैप में गई डीप पॉइंट की ओर चार रनों के लिए|
12.2 ओवर (2 रन) ऊपर डाली हुई गेंद पर मोईन ने कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से दो रन ले लिया|
12.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट सूर्यकुमार यादव बोल्ड युजवेंद्र चहल| 61 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| 28 रन बनाकर ब्रूक लौट गए पवेलियन| मिड विकेट बाउंड्री पर स्काई का एक बढ़िया कैच| छोटी डाली गई गेंद को बैकफुट से पुल किया लेकिन बड़ा एरिया पिक कर लिया| मिड विकेट बाउंड्री पर सूर्य थे जिन्होंने अपने बाएँ ओर भागते हुए स्लाइड किया और कैच को लपक लिया| भारत को अब यहाँ से मुकाबले पर अपनी पकड़ बनानी होगी| 94/5 इंग्लैंड|
11.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! मोईन अली के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! आगे डाली गई गेंद पर मोईन अली ने लॉन्ग ऑन की ओर पूरे पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले से लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
11.5 ओवर (4 रन) चौका!!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई गेंद| अंदरूनी किनारा लगा और कीपर के दाँए ओर से फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|
11.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
11.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई!!! कवर्स की ओर गेंद को खेलकर मोईन ने एक रन निकाला|
11.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को जगह बनाकर खेला| एक रन मिल गया|
11.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! पुल शॉट मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर ऑफ साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
10.6 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! 18 रनों पर मोईन को मिला जीवनदान| स्काई से कवर्स पर एक बड़ी चूक| गेंद सीधा उनकी ओर गई थी| शॉट काफी तेज़ था इस वजह से हाथों में नहीं आई बॉल और मौका हाथ से निकल गया|
10.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! इनोवेटिव शॉट!! बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलते हुए अपने खाते में एक रन डाल लिया|
10.4 ओवर (1 रन) सिंगल, थर्ड मैन की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
10.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
10.2 ओवर (4 रन) चौका! टॉप एज और चौका मिल जाएगा मोईन को यहाँ पर| स्लॉग स्वीप करने गए| टर्न हुई गेंद और बल्ले का टॉप एज लेकर कीपर के ऊपर से निकल गई बॉल थर्ड मैन की तरफ चार रनों के लिए|
10.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल! आगे आकर लेग साइड पर खेलना चाहते थे गेंद को लेकिन टर्न से बीट हुए| पैड्स को लगकर ऑफ़ साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद को कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला| 115/7 इंग्लैंड|