भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और भारत के बीच द ओवल, लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
भारत बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

9.5 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! एक और विकेट हासिल करने का मौका था यहाँ पर लेकिन वो हाथ से निकल गया!! मोईन अली को शून्य के स्कोर पर मिला जीवनदान!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और कीपर की ओर हवा में गई| पंत ने अपने दाँए ओर डाईव लगाया लेकिन गेंद को कैच करने में नाकाम रहे| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन पूरा कर लिया|

9.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| रन नहीं बन सका|

9.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

9.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

9.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

9.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

8.6 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद| रन नहीं मिल सका|

8.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिल गया|

8.4 ओवर (0 रन) वाओ!!!! वाट अ बॉल!!! पहले अंदर आई और फिर बाहर की तरफ निकली| बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए| कमाल की गेंदबाज़ी, देखकर मज़ा आ गया|

8.3 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

8.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

8.1 ओवर (0 रन) ओह!!! बाल बाल बचे जोस यहाँ पर| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| बॉल ऑफ़ स्टम्प के काफी पास से निकल गई उसे बिना लगे|

7.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई जस्सी के एक और शानदार ओवर की समाप्ति!! इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बढ़िया ढंग से छोड़ा| कोई रन नहीं होगा इस गेंद पर| 26/5 इंग्लैंड|

मोईन अली होंगे अगले बल्लेबाज़...

7.5 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! आज का दिन शायद इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों के लिए बेहतर नहीं लग रहा है| ये काफी कम दफ़ा देखने को मिलता है कि इतनी जल्दी 5 बल्लेबाज़ पवेलियन की ओर लौट गए हों और उनमे से चार ने तो अपना खाता भी नहीं खोला हो लेकिन यहाँ हो गया!! जी हाँ लियाम लिविंगस्टन भी अब बिना खाता खोले मैदान से बाहर जाते हुए| जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी चौथी विकेट| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| बुमराह ने गेंद को बल्लेबाज़ के पैरों के बीच में डाला| बॉल बल्लेबाज़ ने मिस कर दिया और गेंद सीधा लेग स्टंप्स पर जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 26/5 इंग्लैंड|

7.4 ओवर (0 रन) लो फुलटॉस गेंद पर लियाम ने कवर्स की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद| रन का मौका नहीं बन सका|

7.3 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

7.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

7.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

6.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप की गेंद पर बटलर ने पॉइंट की ओर खेला| रन का मौका नहीं मिल सका|

6.5 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से डिफेंड कर दिया|

6.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

6.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बटलर के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बटलर ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| फील्डर गेंद के पीछे भागे लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके, बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

6.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बटलर ने डिफेंड कर दिया|

6.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| रन का मौका नहीं बन सका|

5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति!! गुड लेंथ से पड़कर अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ के पैड्स को लग गई| पॉइंट की तरफ गई जहाँ से रन का मौका नहीं बन सका| 22/4 इंग्लैंड|

5.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| कोई रन नहीं|

5.5 ओवर (5 रन) वाइड और चौका!!!! ये गेंद बल्लेबाज़ और कीपर दोनों के पास से निकल गई फाइन लेग बाउंड्री की तरफ और चौका भी दे गई| टप्पा खाने के बाद काफी अधिक स्विंग हुई जहाँ बल्लेबाज़ और कीपर दोनों गच्छा खा गए| पन्त का अपने बाएँ ओर शानदार डाईव था लेकिन असफल रहे|

5.4 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

मेज़बान इंग्लैंड मुश्किल में पड़ गई है!! लियाम लिविंगस्टन को अब बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है...

5.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर मेज़बान टीम को लगता हुआ!!! जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी तीसरी विकेट| कमाल की स्विंग गेंदबाजी देखने को मिल रही है हमें यहाँ पर| जॉनी बेयरस्टो 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| इंग्लैंड के टॉप चार बल्लेबाजों को 6वें ओवर के अंदर ही पवेलियन की ओर भेज दिया| मुश्किल में नज़र आती हुई बटलर की सेना यहाँ पर| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई आउटस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| बॉल की गति और उछाल से चकमा खा गए जॉनी| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधा कीपर की ओर हवा में गई जहाँ से रिषभ पंत ने एक दफ़ा फिर से अपने दाँए ओर डाईव लगाकर शानदार कैच पकड़ा| 17/4 इंग्लैंड|

5.2 ओवर (0 रन) बाल-बाल बचे बेयरस्टो| डिफेंड करने गए और बाहरी किनारे को बीट करते हुए कीपर की ओर चली गई गेंद|

5.1 ओवर (0 रन) लीव बल्लेबाज़ द्वारा, अंदर की तरफ आती गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा, परखा और जाने दिया कीपर की ओर|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: Rescue टीम को मिली सफलता, बुजुर्ग महिला को सुरक्षित निकाला बाहर