Eng vs Ind 3rd T20I: आखिरी टी-20 में भारत की 17 रन से हार, पर सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा

Eng vs Ind 3rd T20: इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड के ओपनरो जेसन रॉय (37) और जोस बटलर (18) ने पहले विकेट के लिए मिलकर तेज 31 रन जोड़े. शीर्ष बल्लेबाजों ने रन भले ही कम बनाए, लेकिन रन गति इन्होंने तेज रखी. खासकर डेविड मलान (77 रन) ने इंग्लैंड के लिए अच्छा आधार रखा

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Eng vs Ind 3rd T20I: रोहित शर्मा तीसरे मैच में नहीं चल सके
नॉटिंघम:

England vs India, 3rd T20I Live Cricket Score Commentary: तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में नॉटिंघम में मेजबान इंग्लैंड ने रविवार को भारत को आखिरी मुकाबले में 17 रन से हरा दिया, लेकिन इस हार के बावजूद भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. जीत के लिए 216 रनों का पीछा करते हुए भारत की  शुरुआत ही खराब रही. और उसने एक समय पावर-प्ले में अपने तीन बड़े स्टार पंत (1), कप्तान रोहित (11) और विराट (11)  को सस्त में गंवा दिया. यहां से लग रहा था कि यह मुकाबला एकतरफा हो चला है, लेकिन सूर्यकुमार यादव (117 रन, 55 गेंद, 14 चौके, 6 छक्के) ने टॉप क्लास बल्लेबाजी से मैच की सूरत बदलते हुए भारतीय फैंस के लिए 3-0 से सफाए की उम्मीद जगा दी. उनका साथ श्रेयस अय्यर (28) भी देने की कोशिश की, लेकिन यहां से अय्यर सहित भारत के दो और बड़े विकेट दिनेश कार्तिक और जडेजा सस्ते में लौट गए. ऐसे में मैच जिताने का जिम्मा सूर्यकुमार ने अपने कंधों पर पूरी तरह ले  लिया, लेकिन वह अपनी कोशिश में नाकाम जरूर रहे, लेकिन उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. और भारतीय टीम कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी और जीत से 18 रन दूर रह गयी, लेकिन आखिरी में सीरीज का परिणाम भारत के पक्ष में 2-1 के साथ रहा. 

LIVE SCORE BOARD

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड के ओपनरो जेसन रॉय (37) और जोस बटलर (18) ने पहले विकेट के लिए मिलकर तेज 31 रन जोड़े. शीर्ष बल्लेबाजों ने रन भले ही कम बनाए, लेकिन रन गति इन्होंने तेज रखी. खासकर डेविड मलान (77 रन) ने इंग्लैंड के लिए अच्छा आधार रखा, तो लिविंगस्टोन (नाबाद 42) रन ने उनका अच्छा साथ दिया. पुछल्ले हैरी ब्रुक (19) और क्रिस जॉर्डन (11) के योगदान को भी इंग्लैंड को 2115 तक पहुंचाने में नकारा नहीं जा सकता. इससे इंग्लैंड कोटे के 20  ओवरों में 7 विकेट पर 215 के मजबूत स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा. भारतीय इलेवन में फिर खिलाए गए उमरान मलिक सबसे महंगे साबित हुए, तो जडेजा और आवेश खान ने भी दस रन प्रति ओवर की दर से रन दिए. रवि बिश्नोई और हर्षल ने दो-दो विकेट लिए. मलिक और आवेश के हिस्से एक-एक विकेट आया.

तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया . भारतीय टीम ने अपनी XI में चार बदलाव किए. इस मुकाबले के लिए रवि बिश्नोई, आवेश खआन, उमरान मलिक और श्रेयस इय्यर को इलेवन में शामिल किया गया, जबकि दूसरे मैच में खेलने वाले भुवनेश्वर, बुमराह, चहल और हार्दिक को बाहर रखा गया. मैच में खेल रहीं दोनों देशों की वास्तविक XI इस प्रकार हैं: 

Advertisement

इंग्लैंड:1. जोस बटलर (कप्तान) 2. जेसन रॉय 3. डेविड मलान 4. फिलिप सॉल्ट 5. लियाम लिविंगस्टोन 6. हैरी ब्रूक 7. मोइन अली 8. डेविड विले 9. क्रिस जॉर्डन 10. रीसे टॉपले 11. रिचर्ड  ग्लीसन

Advertisement

भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. विराट कोहली 3. सूर्यकुमार यादव 4. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 5. श्रेयस अय्यर 6. दिनेश कार्तिक 7. रवींद्र जडेजा 8. हर्षल पटेल 9. आवेश खान 10. उमरान मलिक 11. रवि बिश्नोई
 

Advertisement

England vs India, 3rd T20I Live Cricket Score Commentary



Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh Cloudburst के बाद आपदा प्रभावित इलाक़ों में Jairam Thakur कैसे पहुंचा रहे मदद?