India vs England, 2nd ODI: गेंदबाज रीस टॉपली की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने यह मैच 100 रन से जीतने में सफल रही. रीस टॉपली ने 6 विकेट लेने का कमाल किया. जीत के साथ इंग्लैंड ने 3 वनडे मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है. अब सीरीज का आखिरी मैच 17 जुलाई को खेला जाएगा जो सीरीज का निर्णय करेगा. भारत की ओर से मैच में सबसे ज्यादा रन हार्दिक और जडेजा ने (29) रन बनाए तो वहीं,. सूर्यकुमार ने 27 रन की पारी खेली. इंग्लैंड गेंदबाज टॉपली ने 6 विकेट लिए तो वहीं डेवि विली, लिविंगस्टोन और मोईन अली के खाते में 1-1 विकेट आया.
इससे पहले इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 49 ओवर में 246 रन ही बना सकी थी. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने 47 और डेविड विली ने 41 रन बनाए. इसके अलावा बेयरस्टो ने 38 रन की पारी खेली. भारत के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. चहल सबसे ज्यादा सफल रहे और 10 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट लेने में सफलता पाई. चहल के अलावा बुमराह और पंड्या को 2-2 विकेट मिले तो वहीं शमी और कृष्णा 1-1 विकेट चटकाने में कामयाबी पाई. भारतीय स्पिनर चहल ने लॉर्ड्स के मैदान पर इतिहास रच दिया. चहल भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बने जिनके नाम अब वनडे में लॉर्ड्स में 4 विकेट ह़ॉल करने का रिकॉर्ड है. वहीं, लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दूसरे वनडे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा