9.5 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार शॉट यहाँ पर मुशफ़िकुर रहीम लगाते हुए| समझेदारी के साथ लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कीपर के ऊपर से खेला| थर्ड मैन की ओर गई गेंद, सीधे सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
9.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
9.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट लगाकर दो रन ले लिया|
9.2 ओवर (1 रन) फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|
9.1 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर| ऑफ स्टंप्स पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर रन लेने गए| फील्डर ने गेंद उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया गेंद स्टंप को हा लगी| लेग अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप को लगी थी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के अंदर थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला, एक रन मिल गया यहाँ पर|
8.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को काफी लेट कट किया|
8.5 ओवर (1 रन) डिफेंड करने गए बल्लेबाज़, बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद स्क्वायर लेग की दिशा में गई जहाँ से एक रन मिला|
8.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की दिशा में खेला|
8.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| दो टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
8.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
8.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
7.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
7.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
7.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
7.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
7.3 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
7.2 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!! पॉइंट के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया और थर्ड मैन बाउंड्री के पार गई जहाँ से बल्लेबाज़ को काफ़ी अहम मिला चार रन|
7.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
7.1 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए 2 रन लिया|
6.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|
6.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
6.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
6.3 ओवर (1 रन) इनोवेटिव शॉट!! बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलते हुए अपने खाते में एक रन डाले|
6.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
6.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
5.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
5.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
5.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
5.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
महमुदुल्लाह बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
5.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बड़ा झटका यहाँ पर बांग्लादेश की टीम को लगता हुआ यहाँ पर| शाकिब अल हसन 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| क्रिस वोक्स के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट खेला| बल्ले और गेंद का सही ताल मेल नहीं हो सका| बल्ले के स्टीकर के पास लगकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर हवा में गई| जहाँ से फील्डर ने उल्टा भागकर अपने पीछे की ओर उछालकर आदिल राशिद ने बॉल को शानदार कैच किया| 26/3 बांग्लादेश|
5.1 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|
9.6 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में बल्लेबाज़ ने ड्राइव किया| गैप में गई बॉल दो रन मिल गया|