Advertisement

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 14 mins
इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

14.5 ओवर (0 रन) विकेट! कॉट क्रिस वोक्स बोल्ड लियाम लिविंगस्टोन|

14.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

14.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

14.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

14.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में खेल जहाँ से सिंगल हासिल किया|

13.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

13.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

13.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

13.4 ओवर (1 रन) वाइड! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

13.3 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

13.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

13.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

12.6 ओवर (1 रन) एक बार फिर से रन आउट का बड़ा मौका यहाँ पर हाथ से फील्डिंग टीम के निकलता हुआ!!! ऑफ स्टंप्स पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेलकर रन लेने गए| लेकिन साथी खिलाड़ी ने मना किया, बल्लेबाज़ आधे क्रीज़ पर जाकर खड़े हो गए तभी फील्डर ने गेंद उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया लेकिन गेंद स्टंप को मिस करती हुई लेग साइड की ओर गई| बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर| एक रन मिल गया|

12.5 ओवर (2 रन) रन आउट का बड़ा मौका यहाँ पर हाथ से फील्डिंग टीम के निकलता हुआ!!! लेग स्टंप्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर पहला रन ले लिए जिसके बाद दूसरा रन लेने गए| तभी फील्डर ने गेंद उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया कीपर ने गेंद को स्टंप्स पर लगाया लेकिन बल्लेबाज़ तभी क्रीज़ में आ गए| 2 रन यहाँ पर मिल गया|

12.4 ओवर (1 रन) आउट!!! रन आउट!!! बांग्लादेश ने गंवाया अपना एक और अहम विकेट यहाँ पर| अफिफ हुसैन 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में खेलकर पहला रन तेज़ी से लिया जिसके बाद दूसरा रन भी लेने गए| फील्डर ने आकर गेंद को उठाया इसी बीच महमूदुल्लाह ने रन लेने से मना किया| बल्लेबाज़ वापिस क्रीज़ की ओर गए तभी फील्डर ने गेंद को पकड़कर कीपर की ओर थ्रो किया| जिसके बाद जोस बटलर ने कोई गलती नहीं करते हुए गेंद को पकड़ा और स्टंप को लगा दिया| अम्पायर ने आउट करार दिया| एक और रन लेने से चक्कर में अपना अहम विकेट गंवाया| 73/5 बांग्लादेश|

12.3 ओवर (1 रन) बाई के रूप में मिला रन| आगे डाली गई गेंद को रिवर्स  स्वीप करने गए, टर्न से हुए बीट बल्लेबाज़| कीपर के हाथ को लगकर गेंद लेग साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाज़ ने बाई के रूप में एक रन लिया|

12.2 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|

12.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

11.6 ओवर (1 रन) शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिल गया|

11.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

11.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

11.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिल गया|

11.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को देखते हुए डक कर दिया|

11.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

10.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

10.4 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! बांग्लादेश को लगा एक और झटका!!! इंग्लैंड का रिव्यु हुआ सफ़ल| मुशफ़िकुर रहीम 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लियाम लिविंगस्टोन के हाथ लगी पहली विकेट| ऊपर डाली गई स्पिन गेंद को रिवर्स स्वीप खेलने गए| बॉल टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और पैड्स को सीधे जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा लेकिन अम्पायर सहमत नहीं यहाँ पर| फील्डिंग टीम ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधे मिडिल स्टंप को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 63/4 बांग्लादेश|

10.3 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

10.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

10.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Pune Porsche Case: बेकसूर ड्राइवर को फंसाने की कोशिश, पुलिस जुटा रही सबूत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: