ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा| 15 के बाद 67/5 ऑस्ट्रेलिया, अब 30 गेंद शेष, कितना स्कोर बना पाएगी ऑस्ट्रेलिया?

14.5 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक ही रन मिल पाया|

14.4 ओवर (1 रन) मिस हिट!! हवा में है गेंद, मिड ऑन फील्डर ने उसके लिए ट्राई किया लेकिन नो मेंस लैंड में गिरी गेंद| पटकी हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल कर दिया था|

14.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं|

14.2 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका! ड्राइव किया गेंद को गैप में| बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई| ऊपर की गेंद को बल्लेबाज़ ने सहलाकर बाउंड्री हासिल की|

14.1 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| अब गियर चेंज करने का वक़्त आ गया है, फिंच ऑन फायर!!

13.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

13.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

13.4 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

13.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

13.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

13.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑन की दिशा में खेला|

12.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ओह!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़ फिंच यहाँ पर| अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स पर जा लगी गेंद| बाल बाल बचे बल्लेबाज़ वरना आउट हो जाते वो भी प्लम्ब| आगे की गेंद को पीछे खेल बैठे थे जिसकी वजह से आउट होते हुए बचे|

12.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

12.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

12.3 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

12.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

11.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

11.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

एश्टन एगर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटती हुई| लियाम लिविंगस्टोन के हाथ लगी पहली विकेट| मैथ्यू वेड 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे आकर ओवरपिच गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में उड़ाकर खेला| बल्ले और गेंद का उतना बेहतर ताल मेल हुआ नहीं की स्टैंड तक गेंद जा सके| हवा में गई बॉल फील्डर वहां मौजूद जेसन रॉय जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 51/5 ऑस्ट्रेलिया|

11.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, पंच किया कवर्स की तरफ गेंद को लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

11.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

11.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से लेग साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

10.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

10.6 ओवर (1 रन) वाइड! धीमी गति से डाली गई बाउंसर लेकिन लेग स्टम्प के काफी बाहर|

10.5 ओवर (1 रन) एक बार फिर से शॉटपिच गेंद डाली गई जिसको बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की दिशा में खेला, एक रन मिल गया|

10.4 ओवर (4 रन) चौका! खराब लाइन और लेंथ वेद के खिलाफ और उसका फायदा उठाया| थर्ड मैन की दिशा में खेला गया शॉट!! गैप मिल गया और एक आसान सी बाउंड्री हासिल हुई|

10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

10.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

10.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में Voter List जांच के फैसले पर क्यों उठ रहे सवाल? | NDTV Election Cafe