ICC ने बढ़ा दी इंग्लैंड टीम की और परेशानी, WTC प्वाइंट टेबल में पहुंची सातवें स्थान पर

2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड की टीम के पास पांच टेस्ट मैचों के बाद केवल 6 प्वाइंट हैं. इंग्लैंड की टीम अब प्वाइंट्स टेबल पर आठ टीमों में से सातवें स्थान पर हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड की हालत खराब
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि इंग्लैंड को पिछले हफ्ते ब्रिस्बेन (Brisbane Test) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए आठ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) पेनल्टी पॉइंट का जुर्माना लगाया गया है. पिछले शनिवार को, यह घोषणा की गई थी कि इंग्लैंड को पांच डब्ल्यूटीसी (WTC) अंक कम कर दिए जाएंगे, लेकिन अब 8 प्वाइंट काटे गए हैं क्योंकि वे पांच नहीं आठ ओवर की देरी हुई थी. जो रूट की टीम ने ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धीमे ओवर रेट से गेंदबाजी की थी जिसके चलते ये प्वाइंट काटे गए हैं. 

यह पढ़ें- विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के लिए ऐतिहासिक दिन, दो मेडल हुए पक्के

आपको बता दें कि अब 2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में  इंग्लैंड की टीम के पास पांच टेस्ट मैचों के बाद केवल 6 प्वाइंट्स हैं. इंग्लैंड की टीम अब प्वाइंट्स टेबल पर आठ टीमों में से सातवें स्थान पर हैं. इसके अलावा इंग्लैंड की टीम पर 100 प्रतिशत मैच फीस भी काटी गई है. आपको बता दें कि खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट से संबंधित है, खिलाड़ियों को उनके प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जो दिए गए समय में गेंदबाजी करने में विफल रहता है.

मैच फीस का अधिकतम 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया जा सकता है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम आठ ओवर लेट थी  जो कि पहले पांच ओवर बताया गया था. मैच फीस 100 प्रतिशत से ज्यादा नहीं काटी जा सकती लेकिन जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में काटे जाने वाले प्वाइंट की कोई सीमा नहीं है. 

यह पढे़ं- कुछ ऐसे सचिन तेंदुलकर ने दोस्त की जान बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस का अदा किया शुक्रिया

अगर आईसीसी प्वाइंट टेबल की बात करें तो श्रीलंका 24 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है. भारत ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बाद चौथे स्थान पर है. इंग्लैंड आठ टीमों में से सांतवें स्थान पर है. इंग्लैंड की टीम के अभी तक 10 प्वाइंट धीमें ओवर रेट के चलते खो चुकी है. 

Advertisement

VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 में चाय पीजिए और कुल्हड़ खाइये, ₹20 में दोनों का आनंद उठाइए | NDTV India