England Lions vs India A: सबसे बड़े सवाल की पहली नाकामी, मिल पाएगा गंभीर एंड कंपनी को जवाब

England Lions vs India A, 1st Unofficial Test: भारत ए के मैच के आगाज के साथ ही 20 जून से शुरू होने वाले वाले टेस्ट मैच की फाइनल XI का टेस्ट भी शुरू हो गया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ENGA vs INDA, 1st Unofficial Test: पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल
नयी दिल्ली:

England Lions vs India A, 1st Unofficial Test: भारत 'ए' के केंटबरी में शुक्रवार को इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ शुरू हुए चार दिनी अनधिकृत टेस्ट मैच के साथ ही एक तरह से टीम इंडिया का इंग्लैंड का दौरा शुरू हो गया. यहां भले ही भारत 'ए' टीम खेल ही है, लेकिन इस टीम के कई सदस्य सीनियर टीम में शामिल हैं. और इन भारत 'ए' के मैचों से गंभीर 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले सारे सवालों के जवाब हासिल करना चाहते हैं. एक बड़ा सवाल यह है कि पहले टेस्ट ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा. जायसवाल का एक छोर तो पक्का है, लेकिन दूसरे छोर को लेकर प्रबंधन सहित करोड़ों फैस को बहुत ही ज्यादा बेचैनी है. इंग्लैंड लॉयन्स बनाम भारत ए के बीच पहला मैच इस बहुत ही मुश्किल सवाल के जवाब को तलाशने की शुरुआत थी, लेकिन पहले ही दिन नकामी हाथ लगी.

नहीं ही मिल सका जवाब

घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वर सालों से रनों के अंबार लगा रहे हैं. लेकिन 30वें साल में चल रहे ईश्वरन को महसूस हो ही गया होगा कि घर के बाहर की दुनिया कितनी अलग है. इंग्लैंड लॉयन्स से पहले बैटिंग की दावत मिलने के बाद जायसवाल (24) के साथ पारी शुरू करने उतरे अभिमन्यु ईश्वरन पहले ट्रॉयल (8) में तो प्रबंधन को जवाब नहीं दे सके. मतलब सवाल यहां से मुश्किल हो चला है. बहरहाल, अभी भारत 'ए' के पास कई मैच हैं

ये विकल्प हैं भारत के पास

वैसे जब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की संभावित जोड़ी की बात आती है, तो भारत के पास जायसवाल-गिल, जायसवाल-ईश्वरन, जायसावल-केएल राहुल के विकल्प हैं. जैसे-जैसे अनधिकृत मैच आगे बढ़ेंगे और प्रदर्शन सामने आएगा, वैसे-वैसे विकल्पों का वजन भी घटेगा-बढ़ेगा. और जब तक कोई ठोस प्रदर्शन सामने नहीं आता, तब तक गौतम के सामने गंभीर समस्या मुंह उठाए सामने खड़ी ही रहेगी.

पहला दिन: पहले सेशन का स्कोर

भारत ए ने पहले दिन के पहले सेशन मतलब लंच के समय 27 ओवरों में 2 विकेट पर 86 बनाए. इस समय करुण नायर 26 और सरफराज खान 17 रन बनाकर क्रीज पर डटे हए थे. जायसवाल क्रीज पर जमने में सफल रहे. 55 गेंद खेलकर 24 रन बनाए, लेकिन पारी को लंबा नहीं खींच सके. वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन सिर्फ 8 रन बनाकर एलीबीडब्लू आउट हो गए. ़ 

 

Featured Video Of The Day
Pakistan किराये पर देगा Nuclear Bomb? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | Saudi Arabia