इंग्लैंड के पूर्व दिग्गजों ने बताया कि कौन हो इंग्लैंड का अगला टेस्ट कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड की 0-4 और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 0-1 से हार के बाद आलोचनाओं का सामना करने वाले रूट ने शुक्रवार को कप्तानी से इस्तीफा दे दिया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
जो. रूट ने हाल ही में इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया था
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हाल ही में छोड़ दी थी रूट ने कप्तानी
  • विंडीज के खिलाफ सीरीज में हार के बाद लिया फैसला
  • अब इंग्लैंड को कौन लाएगा पटरी पर?
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:

पूर्व कप्तान माइकल वॉन और नासिर हुसैन ने कहा कि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पास क्रिकेट के लिए जरूरी ‘स्मार्ट दिमाग'है और जो रूट के पद से हटने के बाद वह इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान की जिम्मेदारी संभालने के लिए ‘स्पष्ट' विकल्प हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड की 0-4 और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 0-1 से हार के बाद आलोचनाओं का सामना करने वाले रूट ने शुक्रवार को कप्तानी से इस्तीफा दे दिया.

यह भी पढ़ें: अकरम ने कोट पैंट पहनकर स्विमिंग पूल में मारी छलांग ,कहा- 'बेवकूफ की राय कभी नहीं लेनी चाहिए..'- Video

वॉन ने बीबीसी से कहा, ‘मुझे स्टोक्स के अलावा ऐसा कोई और नहीं दिखता जिसकी टीम में जगह पक्की हो और इस पद की जिम्मेदारी उठा सके.' उन्होंने कहा, ‘बेन स्टोक्स के रूप में आपके पास ऐसा खिलाड़ी है जिसके पास क्रिकेट के लिए जरूरी स्मार्ट दिमाग है. उसे अगर मौका मिलता है तो वह पूरी तरह समर्पित होगा। उसे साथी खिलाड़ियों का सम्मान भी हासिल है.'

इंग्लैंड का 1999-2003 तक नेतृत्व करने वाले हुसैन ने भी स्टोक्स को टेस्ट कप्तान के रूप में पदभार संभालने का समर्थन किया. उन्होंने ‘स्काई स्पोर्ट्स डॉट कॉम' से कहा, ‘मेरे लिए इस पद के लिए साफ तौर पर बेन स्टोक्स पहली हैं. स्टोक्स ने एक क्रिकेटर के रूप में कुछ अभूतपूर्व चीजें की हैं और उनके पास एक बहुत ही स्मार्ट क्रिकेट दिमाग है। उन्होंने इसे विश्व कप फाइनल में दिखाया है, उन्होंने हेडिंग्ले में दिखाया यादगार प्रदर्शन किया है. उन्होंने रूट की गैरमौजूदगी में कई बार टीम का नेतृत्व किया है.'

यह भी पढ़ें:  बटलर के खेल भावना को देखकर हैरान रह गए युवराज, बोले- दूसरों को उनसे सीख लेनी चाहिए'- Video

इंग्लैंड की टीम का 1993 से 1998 तक नेतृत्व करने वाले एक अन्य पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने भी इस पद के लिए स्टोक्स को चुना. उन्होंने कहा, ‘आपको किसी ऐसे व्यक्ति को चुनना होगा, जिसकी जगह टीम में पक्की हो.' अब जहां पूर्व क्रिकेटर और पूरा इंग्लिश मीडिया बेन स्टोक्स को कप्तानी सौंपे जाने की वकालत कर रहा है, तो उम्मीद है कि जल्द ही स्टोक्स को कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी जाएगी.

Advertisement

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Adani Enterprises Q1 FY26 Results: पहली तिमाही में 734 करोड़ का मुनाफा | NDTV India