इंग्लैंड को जोर का झटका, जोफ्रा ऑर्चर लंबे समय के लिए हुए क्रिकेट से बाहर, कई बड़े टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे

इंग्लिश क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने इस बात की भी पुष्टि की कि बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ चल रही सीरीज से नाम वापस ले लिया है. स्टोक्स की प्राथमिकता मानसिक रूप से पूरी तरह से दुरुस्त होना और अपनी चोटिल उंगली को आराम देना है. स्टोक्स की उंगली इस माह में क्रिकेट में वापसी करने के बाद से पूरी तरह दुरुस्त नहीं हुयी है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इंग्लैंड को जोफ्रा ऑर्चर की बहुत ज्यादा कमी खलने जा रही है
लंदन:

इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका जोर से लगा है. और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अब पुष्टि कर दी है उसके स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर (Jofra Archer) भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से ही नहीं, बल्कि इसके बाद इस साल के आखिरी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) और एशेज सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. समझना बहुत ही आसान है कि आईपीएल में भी नहीं ही खेल पाएंगे. जोफ्रा ऑर्चर ने पिछले हफ्ते ही उन्होंने अपनी चोटिल एल्बो का स्कैन कराया था. और स्कैन में फ्रैक्चर निकला है.

ईसीबी ने बयान जारी कर कहा कि स्कैन के निष्कर्ष के आधार पर यह निष्कर्ष निकला है कि वह बाकी बचे साल की क्रिकेट से बाहर हो गए हैं. इस क्रिकेट में भारत के खिलाफ चल रही सीरीज, टी20 वर्ल्ड कप और फिर आखिर में खेले जाने वाली एशेज सीरीज शामिल है. ऑपरेशन ने इसी साल अपनी एल्बो से बोन फ्रैगमेंट हटाने के लिए ऑपरेशन कराया था और उन्होंने पिछले महीने फिर से प्रथमश्रेणी क्रिकेट के जरिए वापसी की थी, लेकिन फिर से उनकी चोट उभरकर आ गयी. 

ईसीबी के अनुसार गेंदबाजी-कार्यक्रम वापसी के अनुसार ऑर्चर ने ऑक्सफोर्डशायर के खिलाफ खेले गेए 50 ओवरों के प्रैक्टिस मैच के दौरान असहज महसूस किया था. इस दौरान उन्होंने पाया कि उन्हें दर्द पहले की तुलना में और ज्यादा महसूस हो रहा है. ईसीबी ने कहा कि उनके ऑपरेशन का स्ट्रेस फ्रैक्चर से कोई लेना-देना नहीं है, जिसके कारण वह पिछली बार सक्रिय क्रिकेट से दूर हो गए थे. ईसीबी ने कहा कि अब ऑर्चर जब चिकित्सीय समीक्षा के लिए वापसी करने से पहले सक्रिय क्रिकेट से दूर रहकर पुनर्वास कार्यक्रम से गुजरेंगे.

Advertisement

इंग्लिश क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने इस बात की भी पुष्टि की कि बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ चल रही सीरीज से नाम वापस ले लिया है. स्टोक्स की प्राथमिकता मानसिक रूप से पूरी तरह से दुरुस्त होना और अपनी चोटिल उंगली को आराम देना है. स्टोक्स की उंगली इस माह में क्रिकेट में वापसी करने के बाद से पूरी तरह दुरुस्त नहीं हुयी है. 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज के बारे में एनडीटीवी से खास बात की थी. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Train Hijack के बाद एक और Attack ने Pakistan को दहलाया, हुआ ऐसा धमाका कि... | Pakistan Masjid Blast
Topics mentioned in this article