22 साल बाद पहली बार इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी जिम्बाब्वे टीम, लिया गया ऐतिहासिक फैसला

England vs Zimbabwe: इंग्लैंड की टीम (England Cricket) जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच साल 2025 में खेलने वाली है. 22 साल के बाद जिम्बाब्वे की टीम पहली बार इंग्लैंड का दौरा करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इंग्लैंड का दौरा करेगा जिम्बाब्वे

England vs Zimbabwe: इंग्लैंड की टीम (England Cricket) जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच साल 2025 में खेलने वाली है. 22 साल के बाद जिम्बाब्वे की टीम पहली बार इंग्लैंड का दौरा करेगी. आखिरी बार 2003 में जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड का दौरा किया था. साल 2025 में 28 मई से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. वैसे, अभी यह फैसला नहीं लिया गया है कि टेस्ट मैच किस मैदान पर खेला जाएगा. बता दें कि आखिरी बार जब इंग्लैंड के दौरे पर जिम्बाब्वे गई थी तो 2 टेस्ट मैच खेली थी और दोनों में इंग्लैंड की टीम जीत हासिल करने में सफल रही थी. 

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने इस बात पर जोर दिया कि बोर्ड आने वाले सालो में जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने का इच्छुक है और देश के गौरवपूर्ण इतिहास की सराहना की. गोल्ड ने कहा, "हम जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमारी इंग्लैंड पुरुष टीम के खिलाफ इस टेस्ट की घोषणा उस महत्वाकांक्षा में एक कदम है."

Advertisement

 ईसीबी के मुख्य कार्यकारी ने आदे कहा, "इस एशेज सीरीज ने टेस्ट क्रिकेट के प्रभाव को बढ़ाया है. जबकि हमें विश्व क्रिकेट के कार्यक्रम की मांगों के प्रति सचेत रहना चाहिए, हम टेस्ट क्रिकेट को विकसित करने में भी मदद करना चाहते हैं और जहां हम कर सकते हैं वहां अधिक देशों से खेलने के अवसर ढूंढना चाहते हैं."

--- ये भी पढ़ें ---
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक
* यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार, "सुपर परफॉरमेंस" ने पैदा किया अंतर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Pakistani Attack में शहीद हुआ Bihar का बेटा! गम में गांव,3 महीने पहले हुई थी शादी
Topics mentioned in this article