जो रूट इतिहास रचने की कगार पर, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम

Joe Root World Record, Fastest to 13000 Test Runs: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने 152 टेस्ट की 278 पारियों में 50.87 की औसत से 12972 रन बनाए हैं. अगर वह जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में 28 रन और बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Joe Root World Record: जो रूट की नजरें वर्ल्ड रिकॉर्ड पर

Joe Root World Record, Fastest to 13000 Test Runs: जिम्बाब्वे 22 साल के लंबे अंतराल के बाद इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैच खेलेगा. यह मुकाबला 22 मई से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा. इंग्लैंड नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरुआत शानदार तरीके से करना चाहेगा, जबकि जिम्बाब्वे हाल ही में बांग्लादेश में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद जीत के साथ इंग्लैंड में वापसी का जश्न मनाने की उम्मीद करेगा. जिम्बाब्वे ने आखिरी बार 2003 में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां मेजबान टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की थी. इससे पहले, दोनों टीमें 2000 (इंग्लैंड ने 1-0 से जीत दर्ज की) और 1996-97 में रेड-बॉल फॉर्मेट में भिड़ी थीं, जहां सीरीज ड्रॉ रही थी. वहीं इस मैच में फैंस की नजरें जो रूट पर होंगी, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब हैं.

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने 152 टेस्ट की 278 पारियों में 50.87 की औसत से 12972 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 36 शतक और 65 अर्द्धशतक लगाए हैं. जो रूट अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में 28 रन और बना लेंगे तो उनके टेस्ट में 13 हजार रन पूरे हो जाएंगे. टेस्ट क्रिकेट में अभी तक सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस, रिकी पोंटिंग और राहुल द्रविड़ ही इस आंकड़े को छू पाएं हैं. जो रूट 13 हजार टेस्ट रनों तक पहुंचने वाले पांचवें बल्लेबाज होंगे. खास बात यह है कि जो रूट सबसे कम मैचों में यहां पहुंच सकते हैं.

टेस्ट में सबसे कम मैचों में 13 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड जैक्स कैलिस के नाम है, जिन्होंने 159 मैचों की 269 पारियों में ऐसा किया था. उनके बाद लिस्ट में राहुल द्रविड़ हैं. द्रविड़ को 160 मुकाबले लगे थे. इसके बाद लिस्ट में रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 162 मैचों में ऐसा किया था. वहीं सचिन तेंदुलकर ने 266 पारियों में ऐसा किया था. हालांकि, पारियों के हिसाब से सबसे तेज 13 हजार टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने 163 पारियों में यह कारनामा किया था. इसके बाद लिस्ट में जैक्स कैलिस हैं, जिन्होंने 269 पारियों में ऐसा किया. जबकि रिकी पोंटिंग को 275 पारियां लगीं थी और राहुल द्रविड़ को 277 पारियां लगीं थीं. जो रूट अभी तक 278 पारियां खेल चुके हैं.

Advertisement

जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण चुना है. सीमर सैम कुक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, जिन्होंने काउंटी सीजन में शानदार प्रदर्शन और इंग्लैंड लायंस के साथ हाल ही में मिली सफलता के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेला है.

Advertisement

नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज जोश टोंग्यू भी 2023 में एशेज में खेलने के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों की दिलचस्पी इस मैच में बढ़ गई है. बेन स्टोक्स शीर्ष क्रम के नियमित खिलाड़ियों बेन डकेट, जो रूट, ओली पोप और हैरी ब्रूक की अगुवाई वाली टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि होनहार प्रतिभाएं जेम्स रेव, जेमी स्मिथ और शोएब बशीर अपने मौके भुनाने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा टीम में फिर से शामिल हो गए हैं, जबकि क्लाइव मदंडे बैकअप विकेटकीपर के रूप में लौटे हैं और तेज गेंदबाज न्यूमैन न्यामहुरी ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली टीम से लेग स्पिनर विंसेंट मासेकसा की जगह ली है, जिससे जिम्बाब्वे को इंग्लैंड की तेज पिचों का फायदा उठाने के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण मिल गया है.

अनुभवी क्रेग एर्विन की अगुवाई में जिम्बाब्वे की टीम सीन विलियम्स और ब्लेसिंग मुजरबानी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर निर्भर करेगी, जो उभरती प्रतिभाओं के साथ इंग्लैंड में दो दशकों से अधिक समय के बाद होने वाले टेस्ट मैच में प्रभाव छोड़ने का लक्ष्य रखेंगे.

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, सैम कुक, जेम्स रेव, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टोंग्यू.

जिम्बाब्वे : क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स.

यह भी पढ़ें: CSK vs RR: आईपीएल इतिहास में पहली बार CSK के साथ हुआ ऐसा, शर्मनाक स्थिति में पहुंची पांच बार की चैंपियन

यह भी पढ़ें: MI vs DC: मुंबई इंडियंस-दिल्ली कैपिटल्स 'एलिमिनेटर' मैच पर बारिश का साया, ऐसी है मौसम को लेकर भविष्यवाणी

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Act 2025: Supreme Court में सरकार की दलील - Waqf Not An Essential Practice Of Islam
Topics mentioned in this article