Eng vs Ind: इस नए कप्तान का चयन कर सकता है हैरान, इंग्लैंड दौरे की 17 सदस्यीय भारतीय संभावित टीम पर नजर दौड़ा लें

Englnad vs India: इसी महीने की 25 तारीख को टीम इंडिया के नाम का ऐलान हो सकता है. फिलहाल कप्तानों की पसंद पर मंथन चल रहा है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Eng vs Ind: मोहम्मद शमी के चयन पर संशय से बादल गहरा रहे हैं
नयी दिल्ली:

अगले कुछ दिनों के भीतर इंग्लैंड  दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने जा रहा है.  सूत्रों के अनुसार इसी महीने की 25 तारीख को टीम का ऐलान हो सकता है. पूर्व दिग्गज 20 जून से 4 अगस्त तक खेले जाने वाली सीरीज के सिए अपनी-अपनी टीम का चयन कर रहे हैं, लेकिन BCCI के नजदीकी सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है, उसके हिसाब से आपको कुछ चौंकाने वाले नाम देखने को मिल सकते हैं, तो नए कप्तान का नाम भी आपको हैरान कर सकता है. 

यह सही है कि सेलेक्शन कमेटी शुभमन गिल को कप्तान बनाना चाहती है, बीसीसीआई के अधिकारियों का एक धड़ा उनके पक्ष में नहीं है. इनकी राय यह है कि गिल की टेस्ट टीम में ही जगह पक्की नहीं है, तो वहीं उनके पास अनुभव भी नहीं है. ऐसे में अगर फिटनेस पूरी तरह सही रहती है, तो अगर आपको ऋषभ पंत नए कप्तान दिख जाते हैं, तो आप हैरान बिल्कुल मत होना. 

वहीं, ब्रेक के बाद शार्दूल ठाकुर की वापसी हो सकती है, तो विशुद्ध स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव विभाग की अगवुआई करेंगे. ऑलराउंडरों में रवींद्र जडेजा और नितीश राणा होंगे, लेकिन सूत्रों के अनुसार अनुभवी मोहम्मद शमी का पत्ता  साफ हो सकता है.  बोर्ड के नजदीकी सूत्रों के अनुसार इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय संभावित टीम इस प्रकार हो सकती है. 

Advertisement

1. यशस्वी जायसवाल 2. शुबमन गिल 3. साई  सुदर्शन 4. केएल राहुल 5. सरफराज खान 6. अभिमन्यु ईश्वरन 7. ऋषभ पंत 8. ध्रुव जुरेल 9. रवींद्र जडेजा 10. नितीश कुमार रेड्डी 11. वॉशिंगटन सुंदर 12. कुलदीप यादव 13. जसप्रीत बुमराह 14. मोहम्मद सिराज 15. प्रसिद्ध कृष्णा 16. हार्षित राणा 17. आकाश दीप

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Fit India: पेट और जांघों की मांसपेशियों को टोन करने में मदद करता है क्रौंचासन | krounchasana | Yoga