- जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत में अपनी गेंदबाजी से उच्च स्तर का प्रदर्शन किया था
- मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने 33 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 112 रन देकर दो विकेट लिए
- यह करियर में दूसरी बार था जब बुमराह ने एक पारी में तीस से अधिक ओवर गेंदबाजी की थी
क्रिकेट का चरित्र ही कुछ ऐसा है कि एक दिन यह खिलाड़ी विशेष को राजा जैसा अहसास कराती है, तो अगले दिन ही हालात एकदम उलट हो जाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में शुरुआत में से तीन में से टेस्ट खेलने वाले भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपना कद कही ऊंचा कर लिया. दुनिया के तमाम पंडितों और पूर्व दिग्गजों ने उन्हें वर्तमान में नंबर-1 बॉलर (और वह हैं भी) करार देते हुए जस्सी की तारीफ में नए-नए शब्द गढ़, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी खत्म होने के बाद भारतीय स्टार पेसर के माथे पर ऐसा दाग लगा, जो शायद ही जिसके बारे में उन्होंने सोचा हो. हालात ऐसे हो गए कि पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने तो यहां तक कह दिया कि जसप्रीत बुमराह जल्द ही संन्यास ले सकते हैं.
पहली बार हुआ बुमराह के साथ ऐसा
बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में कुल मिलाकर 33 ओवर गेंदबाजी की . और उन्होंने 5 ओवर मेडन रखते हुए 112 रन देकर 2 विकेट चटकाए. लेकिन जब चौथे दिन मैच शुरू हुआ, तो बुमराह का आंकड़ा 31 ओवरों में 109 रन देकर 1 विकेट छू चुका था. इतने महंगे बुमराह करियर में पहली बार साबित हुए. इससे पहले उनका पिछला खराब रिकॉर्ड 2024-25 में गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के दौरान था. तब उन्होंने 28.4 ओवरों में 99 रन देकर 4 विकेट लिए थे.
ऐसा भी सिर्फ दूसरी बार हुआ
वहीं, मैनचेस्ट टेस्ट की पहली पारी में बुमराह के करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ, जब उन्होंने एक पारी में तीस से ज्यादा ओवर बॉलिंग की. पिछली बार उन्होंने साल 2021 में चेन्नई में 36 ओवर गेंदबाजी की थी. लेकिन अब मैनचेस्टर में वर्कलोड मैंनेजमेंट प्रक्रिया से गुजरने के बावजूद जस्सी ने तीस से ज्यादा ओवर गेंदबाजी की.
स्पीड में यह गिरावट चिंताजनक !
बहरहाल, एक और जो चिंता की बात पहले दिन दिखाई पड़ी, वह बुमराह की स्पीड में कटौती होना रहा. ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरे दिन 173 गेंद मतलब करीब 28 ओवर ऐसे रहे, जिनमें से एक ही गेंद 140 किमी/घंटा की गति को पार कर सकी. शुरुआती दो टेस्ट के मुकाबले गति में इतनी गिरावट बहुत ही चिंता का विषय है. और इसी वजह से कैफ यह कहने से नहीं चूके कि बुमराह संन्यास ले सकते हैं. और अभी तक सीरीज में 14 विकेट लेने के बावजूद स्पीड में गिरावट ने बुमराह की फिटनेस पर फिर सवाल खड़ा कर दिया है.