Eng vs Ind: कुछ ऐसे ईसीबी टीम विराट को पहले टेस्ट से पहले 'सर्वश्रेष्ठ मैच प्रैक्टिस' देने की तैयारी में जुटा

England vs India: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में इतनी तैयार नहीं दिख रही थी क्योंकि उसने इसकी तैयारियों के लिये टीम के अंदर ही दो टीमें बनाकर महज एक अभ्यास मैच खेला था जिसके बाद क्रिकेट विशेषज्ञ जैसे सुनील गावस्कर और एलिस्टेयर कुक को लगा था कि इतने बड़े मुकाबले के लिए यह काफी नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कहा जा सकता है कि इस बार टीम विराट को अच्छी मैच प्रैक्टिस मिलेगी
लंदन:

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) भारतीय टीम के लिये पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के मद्देनजर जुलाई के तीसरे सप्ताह में ‘संयुक्त काउंटी' टीम के खिलाफ अभ्यास मैच आयोजित करने के लिये कोविड-19 प्रोटोकॉल पर काम कर रहा है. भारतीय टीम चार अगस्त से नॉटिघंम में पहला टेस्ट खेलेगी. वह इससे पहले ‘सलेक्ट काउंटी एकादश' के खिलाफ तीन दिनी अभ्यास मैच खेल सकती है, जिसे प्रथम श्रेणी का दर्जा दिया जा सकता है. ‘सलेक्ट काउंटी एकादश' को पहले ‘संयुक्त काउंटी' के नाम से जाना जाता था. यह मैच 20 से 22 जुलाई के बीच कराया जा सकता है.

विराट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने का लेते हैं 5 करोड़ रुपये, जाने कौन वसूलता है सबसे ज्यादा रकम

ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारतीय पुरुष टेस्ट टीम की पांच मैचों की ‘एलवी इंश्योरेंस' टेस्ट श्रृंखला की तैयारियों के लिये ‘काउंटी सलेक्ट एकादश' के खिलाफ तीनदिनी अभ्यास मैच खेलने के बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के अनुरोध से हम अच्छी तरह वाकिफ हैं.' प्रवक्ता ने कहा, ‘हम कोविड-19 प्रोटोकॉल और अन्य तैयारियों पर काम कर रहे हैं ताकि यह अभ्यास मैच सुनिश्चित करा सकें जिसके बारे में हम आने वाले समय में पुष्टि करेंगे.'

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम टेस्ट श्रृंखला से पूर्व शिविर के लिये 15 जुलाई को डरहम के एमिरेट्स रिवरसाइड पहुंचेंगी और इसी स्थल पर एक अगस्त तक तैयारी करेगी जिसके बाद टीम चार अगस्त से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले नाटिघंम के ट्रेंट ब्रिज पहुंचेंगी.' यह पूछने पर कि अभ्यास मैच के लिये प्रतिद्वंद्वी टीम कितनी मजबूत होगी क्योंकि ‘द हंड्रेड' टूर्नामेंट 23 जुलाई से शुरू हो रहा है, तो प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इसमें वही खिलाड़ी होंगे जो ‘द हंड्रेड' में नहीं खेलेंगे और हम उपलब्ध खिलाड़ियों में से मजबूत टीम का चयन करना चाहेंगे.'

Advertisement

वसीम जाफर ने चोटिल गिल की जगह चुना अपना पसंदीदा ओपनर, VIDEO

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में इतनी तैयार नहीं दिख रही थी क्योंकि उसने इसकी तैयारियों के लिये टीम के अंदर ही दो टीमें बनाकर महज एक अभ्यास मैच खेला था जिसके बाद क्रिकेट विशेषज्ञ जैसे सुनील गावस्कर और एलिस्टेयर कुक को लगा था कि इतने बड़े मुकाबले के लिए यह काफी नहीं था. यहां तक कि कप्तान विराट कोहली ने फाइनल गंवाने के बाद नाराजगी जाहिर की थी कि उन्हें प्रथम श्रेणी मैच खेलने को नहीं दिया गया था और बीसीसीआई ने ईसीबी से अभ्यास मैच का अनुरोध किया था. भारतीय टीम प्रबंधन समझ गया कि कम से कम एक प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ उचित प्रथम श्रेणी या अभ्यास मैच के बिना तैयारी संभव नहीं है.

Advertisement

VIDEO: कुछ समय पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में चुनाव प्रचार खत्म, किसके वादों पर जनता जताएगी भरोसा, MVA या महायुति?