- इंग्लैंड दौरे के पांचवें टेस्ट के अंतिम दिन शुभमन गिल ने अपना नौवां शतक पूरा किया है
- गिल ने इस सीरीज में चार शतक लगाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है
- गिल एक सिरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बने हैं
Shubman Gill equals Gavaskar: इंग्लैंड दौरे में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए बहुत ही विरोधाभासी स्थिति है. एक तरफ मैनटेस्टर टेस्ट (Eng vs Ind 4th Test)में कप्तान की लिए उन्हें दुनिया भर के पंडितों के शब्दबाण झेलने पड़ रहे हैं, तो दूसरी ओर उनका बल्ला अपने ही अंदाज में बातें कर रहा है. और बल्ले से बड़े कारनामे रिकॉर्डबुक में जमा हो रहे हैं. पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन गिल ने 87वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर करियर का नौवां शतक पूरा किया, तो इसी के साथ ही वह एक सिरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से सिर्फ तीसरे बल्लेबाज और सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान बन गए. यह खेली जा रही सीरीज में गिल का चौथा शतक रहा, जिसमें दोहरा शतक भी शामिल है. मतलब अब अगर ओवल में एक भी शतक बना देते हैं, तो वह इस मामले में 'बॉस' बन जाएंगे.
गावस्कर के किया दो बार कारनामा
एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक बनाने का कारनामा गावस्कर ने दो बार किया. साल 1971 में एक बार गावस्कर ने विंडीज की विदेशी धरती पर चार शतक जड़े थे, तो फिर 1978-79 में भारतीय जमीं पर भी चार शतक जड़कर कारनामे को दोहरा दिया. वह ऐसा करने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं.
कोहली भी हैं वेरी-वेरी स्पेशल
पूर्व कप्तान विराट कोहली भी यह खास उपलब्धि साल 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर चार शतक जड़ चुके हैं, लेकिन इस सीरीज में कोहली ने यह कारनामा बतौर बल्लेबाज के रूप में किया. तब कोहली कप्तान नहीं थे. अब गिल के सामने इन दोनों को पीछे छोड़ने का पूरा-पूरा मौका है. और वह इससे सिर्फ एक कदम (ओवल में शतक) भर पीछे हैं. और जिस तरह की प्रचंड फॉर्म में गिल चल रहे है, अगर वह ओवल में यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो चौंकाने वाली बात बिल्कुल भी नहीं होगी