Eng vs Ind: गिल ने रचा इतिहास, इस पाकिस्तानी के नाम पर पानी फेर बना दिया यह बड़ा रिकॉर्ड

Shubman Gill: शुभमन गिल के बल्ले से एक और अर्द्धशतक निकला है. और वह चौथे दिन चायकाल के समय 52 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं. उनके बल्ले से और कई कारनामों की उम्मीद की जा सकती है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
England vs India: भारतीय कप्तान शुभमन गिल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे में मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा है
  • गिल ने पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ का 2006 का इंग्लैंड में एक सीरीज में 631 रन का रिकॉर्ड पार कर लिया है
  • शुभमन गिल ने बतौर कप्तान भारत की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट को पीछे छोड़ा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shubman Gill's big record:  कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इंग्लैंड दौरे में दिग्गजों के निशाने पर हैं. खासतौर पर मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन के कुछ अटपटे फैसलों के बाद. लेकिन बल्लेबाज गिल इस दौरे में उस मुकाम पर खड़े हैं, जहां वह अगर एक और अर्द्धशतकीय पारी भी  खेलेंगे, तो उनका कद ऊंचा करती जाएगी. और चौथे दिन दूसरी पारी में शुभमन गिल सुपर से ऊपर कारनामा करते हुए इंग्लैंड की धरती पर किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. गिल ने पारी का 26वां रन बनाने के साथ ही यह उपलब्थि हासिल की. और इसी के साथ ही गिल ने पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के रिकॉर्ड पर पानी फेर दिया.

गिल आगे, मोहम्मद यूसुफ पीछे!

गिले से पहले इंग्लैंड  की धरती पर एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम पर था. यह साल 2006 की सीरीज थी, जब मोहम्मद यूसुफ ने इंग्लैंड की धरती पर उसके खिलाफ सीरीज में 631 रन बनाए थे. लेकिन अब मैनचेस्टर टेस्ट में चौथे दिन चायकाल तक गिल सीरीज में 665 रन बना चुके हैं.

अब मंडराया गावस्कर के कारनामे पर खतरा

अब गिल के हर बढ़ते रन के साथ ही महान सुनील गावस्कर के बड़े रिकॉर्ड पर खतरा मंडरा गया है.  दरअसल गिल अब भारत की किसी भी एक द्विपक्षीय सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं. गिल फिलहाल पूर्व कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. कोहली ने साल 2016 में बतौर कप्तान सीरीज में बतौर कप्तान 655 रन बनाए थे. लेकिन अब गिल की नजर महान गावस्कर को पीछे छोड़ने के साथ पहली पायदान कब्जाने पर है.गावस्कर ने साल 1978 में विंडीज के खिलाफ 6 मैचों की सीरीज में बतौर कप्तान 732 रन बनाए थे. वैसे खास बात यह है कि फिलहाल गिल औसत के मामले में सनी से आगे चल रहे हैं. फिलहाल गिल क औसत 95.00 का है. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Michigan Wallmart Stabbings: 11 लोग घायल, संदिग्ध हिरासत में, Traverse City का मामला | BREAKING