विस्फोटक पारी के बाद ‘हिटमैन’ शर्मा ने यूं जीता दिल, स्टैंड पर गेंद लगने वाली बच्ची से जाकर की बात

छक्का मारने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चिंता दिखाते हुए मैच के बाद बच्ची के पास जाकर उसकी सुध ली और बच्ची को तोहफे में एक चॉकलेट भी दिया.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Rohit Sharma ने न्नहे फैन से जाकर बात की
नई दिल्ली:

भारत ने मंगलवार को लंदन के द ओवल में इंग्लैंड (ENG vs IND 1st ODI) के खिलाफ 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. हालांकि इस शानदार मैच में एक छोटी सी अप्रिय घटना भी घटी. जिसकी वजह से पांचवें ओवर में रोहित शर्मा के एक विशालकाय छक्के (Rohit Sharma Six) के बाद मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था. दरअसल रोहित के पसंदीदा पुल शॉट पर गेंद बाउंड्री के पार जाकर स्टैंड पर बैठे एक नन्ही बच्ची को सीधे जाकर लगी.

मैच के पांचवें ओवर में डेविड विली की गेंद को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बल्ले के बिचो बिच संपर्क में लेते हुए फाइन लेग की तरफ उड़ा दिया. गेंद दर्शकों के बीच बैठी एक नन्हें फैन को जाकर लगी लेकिन उन्हें कुछ नुकसान नहीं पहुंचा. अंपायर द्वारा सिक्स का इशारा किए जाने के बाद कैमरामैन ने दोबारा स्टेंड्स के तरफ कैमरा घुमाया जिससे सभी को इसकी जानकारी मिली.

हालांकि छक्का मारने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चिंता दिखाते हुए मैच के बाद बच्ची के पास जाकर उसकी सुध ली और बच्ची को तोहफे में एक चॉकलेट भी दिया.  

गेंद लगने के तुरंत बाद बच्ची का तुरंत मेडिकल चैकअप करने के लिए कर्मचारी वहां पहुंच गए थे. जिससे उसकी तबीयत की सही जानकारी ली जा सके. लेकिन सब कुछ ठीक होने के तुरंत बाद मैच को वापस शुरू किया गया.

एक जीत और भारत ने PAK को पछाड़ा, आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में हासिल किया ये स्थान

‘हिटमैन' और ‘गब्बर' की जोड़ी ने रिकॉर्ड बुक में भी ढाया कहर, लेकिन सचिन-सौरव की जोड़ी आज भी नंबर-1

Advertisement

रोहित ने अपना विस्फोटक अंदाज जारी रखते हुए 58 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाकर भारत को 19वें ओवर में जीत दिलाई. शिखर धवन ने 54 गेंद पर 31 रन की पारी खेल इस योजना में उनका साथ दिया और टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को 6 विकेट लेने की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से इंग्लैंड पर बढ़त हासिल कर ली है. दोनों के बीच अगला मैच गुरुवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा. 

Advertisement

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Aryan Khan को NDTV Indian Of The Year 2025 में Debut Director ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला