Rishabh Pant's record: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच से ठीक पहले आखिरी ओवर में अपना विकेट 'तोहफे' में देने के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को हर तरफ से आड़े हाथ लिया जाएगा, लेकिन 112 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों से खेल 74 रन की इस पारी से पंत ने अपने इंग्लैंड प्रेम को फिर बयां किया कि इस देश में खेलना उन्हें कितना ज्यादा भाता है. बहरहाल, इस पारी से उन्होंने कई करानामे किए, लेकिन बात यहां उनके छ्क्कों की करते हैं. क्रिस वोक्स के फेंके 59वें ओवर की आखिरी गेंद पर पंत ने छक्का जड़ा, तो इसी के साथ ही वह सर विव रिचर्ड्स को पीछे छोड़े हुए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए.
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
छक्के बल्लेबाज
35 ऋषभ पंत
34 विव रिचर्ड्स
30 टिम साऊदी
27 यशस्वी जायसवाल
26 शुभमन गिल
नजर सिक्सर किंग बनने पर!
और इस उपलब्धि से ऋषभ पंत को कोई नहीं ही रोक सकता. लॉर्ड्स की पहली पारी में दो छक्के जड़ने के साथ ही पंत ने अपने टेस्ट करियर के छक्कों की संख्या को 88 तक पहुंचा दिया है. और इस मामले में भारत के सर्वकालिक बॉस वीरेंद्र सहवाग (90) को मात देने के लिए लेफ्टी बल्लेबाज को सिर्फ 3 ही छ्क्कों की जरूरत है. कौन जानता है कि पंत अगली ही पारी में बॉस बन जाएं!