- इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाया
- जडेजा ने नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुए किसी एक टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बने
- जडेजा ने इस सीरीज में कुल 516 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं
Ravindra Jadeja's big record: इंग्लैंड के खिलाफ केनिंगट ओवल में खेले जा रहे सिरीज के आखिरी और पांचवें टेस्ट (5Th Test) में जहां कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इतिहास रचने से चूक गए, लेकिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मुकाबले के तीसरे दिन शनिवार को दौरे की आखिरी पारी के दोनों हाथों से भुनाते हुए वह इतिहास रच दिया, जो पहले भारतीय क्रिकेट के 93 के इतिहास में पहले कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं ही कर सका. जडेजा ने 53 रन की पारी खेली और इसी के साथ ही वह किसी एक टेस्ट सीरीज में नंबर-6 पर पांच सौ या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. इससे पिछला रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण (474 रन) के नाम पर था, जो उन्होंने साल 2002 में वेस्टइंडीज में बनाया था. चलिए शीर्ष 4 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जान लें
रन नाम बनाम
516 रवींद्र जडेजा इंग्लैंड (2025)
474 वीवीएस लक्ष्मण विंडीज (2002)
374 रवि शास्त्री इंग्लैंड (1984-85)
350 ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया (2018-19)
तीसरे सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज और...
दौरे की आखिरी पारी में जडेजा ने दौरे का समापन 516 रन बनाए. जडेजा ने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 86 के औसत से 516 रन बनाए. इसमें एक शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा जड्डू ने बॉलिंग में भी जलवा बिखेरते हुए फेंके 138.1 ओवरों में 7 विकेट चटकाए.