Eng vs Ind: 'खिलाड़ी जो हैं, वो कोई...', इंग्लैंड पूर्व दिग्गज पेसर सिराज की सजा पर भड़के

Eng vs Ind: लॉर्ड्स टेस्ट में जहां एक तरफ अंपायर फैसलों के लिए कड़ी आलोचना झेल रहे हैं, तो अब मैच रैफरी पर भी सवालों के घेरे में आ गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India tour of England, 2025:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी देखने को मिली
  • आईसीसी मैच रैफरी ने सिराज को मैच फीस का पंद्रह प्रतिशत जुर्माना लगाया क्योंकि उन्होंने बेन डकेट के आउट होने पर आक्रामक व्यवहार दिखाया
  • इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस जुर्माने की आलोचना करते हुए इसे हास्यास्पद और असंगत बताया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट (3rd Test) में मैदान पर दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर गहमागहमी देखने को मिली. 'शब्दबाण' दागने में ही इंग्लैंड के खिलाड़ी पीछे रहे. और न ही भारत के, लेकिन इसमें मोहम्मद सिराज पिस गए, जिन  पर आईसीसी मैच रैफरी ने उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना ठोक दिया. और अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस  फैसले की तीखी आलचोना की है. ICC ने यह फैसला मैच के चौथे दिन बेन डकेट को आउट करने के बाद सिराज के आक्रामक तेवर दिखाने के लिए लिया.'

ब्रॉड ने फैसले के खिलाफ X पर लिखा, 'यह हास्यास्पद है. आक्रामक जश्न के लिए 15 प्रतिशत कटौती. गिल लाइव मैच में गाली देता और ऐसा करना जारी रखता है. यह क्या है? या तो दोनों दोषी हैं या फिर कोई नहीं है. खिलाड़ी रोबोट नहीं हैं और उन्हें होना भी नहीं चाहिए, लेकिन निरंतरता एक अहम बात है'

दूसरी पारी में चार विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को मैच रैफरी ने खिलाड़ियों की आचार-संहिता 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया. यह धारा खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टॉफ के सदस्यों पर लागू होती है, जो बल्लेबाज के आउट होने पर अभद्र भाषा, शारीरिक गतिविधि या इशारे से विरोधी टीम के खिलाड़ी को उत्तेजित करने से जुड़ी है'

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Gurugram Radhika Murde Case: मां की चुप्पी, दोस्त का खुलासा, फोटो का रहस्य! | Khabron Ki Khabar