Eng vs Ind: ओपनिंग को लेकर अब सबसे बड़ा सवाल, गंभीर के पास 3 वैकल्पिक जोड़ी, इसका दावा सबसे मजबूत

Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड में एक छोर पर जायसवाल पक्के हैं, लेकिन दूसरे छोर पर प्रबंधन के पास तीन वैकल्पिक ओपनर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
England vs India: इंग्लैड में एक छोर पर जायसवाल की जगह पक्की है
नयी दिल्ली:

India's opening pair: इंग्लैंड दौरे के लिए शनिवार को टीम इंडिया की 18  सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया. उम्मीद के अनुसार कुछ खिलाड़ियों का चयन हुआ, लेकिन कुछ यानी सरफराज (Sarfaraz Khan) ने सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें टीम में जगह नहीं मिलेगी. कुछ ऐसा ही हाल हर्षित राणा (Harshit Rana) का भी होगा. फैंस के बीच बातें हो रही हैं, लेकिन अब यहां से बड़ा सवाल यह हो चला है कि भारत की पारी की शुरुआत कौन करेगा. जितने मुंह, उतनी बातें. अगरकर के अनुसार, 'इसका फैसला दौरे में कप्तान गिल और हेड कोच गंभीर मिलकर करेंगे.' वैसे एक छोर यशस्वी जायसवाल के रूप में तो एकदम पक्का है, लेकिन यहां सवाल जोड़ी का है, दूसरे ओपनर का है. केएल राहुल के साथ जायसवाल की जोड़ी का दावा सबसे मजबूत है और इसके पीछे ठोस वजह है. बहरहाल, आप जान लीजिए कि वे तीन संभावित जोड़ी कौन सी हैं, जिन्हें प्रबंधन अमल में ला सकता है, लेकिन  

1. कप्तान के साथ जायसवाल

गिल पूर्व कप्तान रोहित के उत्तराधिकारी के रूप में आए हैं. उन्होंने खेले 59 पारियों में से 29 में पारी की शुरुआत की है.और इस भूमिका में गिल ने 32.37 का औसत निकाला है. इसमें दो शतक और चार शतक हैं. ऐसे में गंभीर लेफ्टी जायसवाल के साथ उन्हें बतौर ओपनर उतारने को लेकर खासे उत्सुक होंगे. यह अच्छी पसंद भी है क्योंकि गिल सीधे बल्ले से खेलते हैं, उनके पास जरूरी मिजाज भी है. बहरहाल, यह एक विकल्प भर है. 

2. जायसवाल के साथ सुदर्शन 

पिछले घरेलू सीजन और आईपीएल में साई सुदर्शन के बल्ले से जैसी आग निकली है. और जैसी तकनीक उनकी है, उसे देखकर किसी भी प्रबंधन का मन उन्हें बतौर ओपनर लेकर डोल जाएगा. अगर ऐसा होता है, तो दोनों ही छोरों पर लेफ्टी बल्लेबाज देखने को मिलेंगे. जायसवाल अभी तक 19 टेस्ट खेल चुके हैं और वह खुद को टीम में स्थापित कर चुके हैं. उन्होंने 52.88 के औसत से 1,798 रन बनाए हैं.

Advertisement

3. जायसवाल के साथ केएल राहुल

यह भी एक वैकल्पिक जोड़ी है, जो गंभीर एंड कंपनी को लालायित कर सकती है. वजह यह है कि केएल राहुल के पास सीधे बल्ले से खेलने की कसावट भरी तकनीक, मनोदशा, अनुभव और बतौर ओपनर खेलने का भी अनुभव शामिल है. जायसवाल और केएल पहले भारत के लिए पारी की शुरुआत कर चुके हैं. पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने ऐसा किया था. इन दोनों ने पर्थ में कंगारुओं की सीम और स्विंग की काट करते हुए पहले विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी की थी. ऐसे में तीनों में यह जोड़ी सबसे मजबूत दिखाई दे रही.

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Film Saath Saath: जब Jagjit Singh, Javed Akhtar ने बिना फीस बनाई ये यादगार फिल्म! | Kahani Filmy Hai