Jamie Smith's special record: बर्मिंघम टेस्ट कई पहलुओं से भारत के लिए यादगार रहा है, तो कुछ इंग्लिश खिलाड़ियों ने भी जलवा बिखेरा. इंग्लैंड की पहली बारी में जैमी स्मिथ की नाबाद 184* रन की पारी एक ऐसी ही बल्लेबाजी रही, जिस स्थायी ही हीं, बल्कि विश्व क्रिकेट फैंस हमेशा याद करेंगे कि कोई था, जिसने भारतीयों के खिलाफ अच्छी लड़ाई लड़ी थी. खास बात यह भी थी कि जैमी ने 88.89 के स्ट्राइक-रेट से रन बटोरे. और इससे आप समझ सकते हैं कि अगली आईपीएल मिनी नीलामी में उनके रेट क्या होंगे.
जैमी बने विकेटकीपरों के बॉस!
बहरहाल, जैमी दूसरी पारी में जैसे ही 22 के निजी स्कोर पर पहुंचे, तो वह बड़ा कारनामा करने वाले इंग्लैंड क्रिकेट करीब 148 साल के इतिहास में पहले विकेटकीपर बन गए. जैमी स्मिथ टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. पहली पारी में 184+ दूसरी पारी में लच तक 32* रन को मिलाकर स्मिथ मैच में 216 रन बना चुके थे. चलिए जान लीजिए कि एक टेस्ट की दोनों पारियों में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के शीर्ष 4 विकेटकीपर कौन हैं.
कुल रन विकेटकीपर बनाम
206 जैमी स्मिथ (184+32*) भारत (2025)
204 एलक स्टीवर्ट (40+164) द.अफ्रीका (1998)
199 जॉनी बैर्यस्टो (167* +32) लॉर्ड्स (216)
197 एलन नॉट (101+ 96) ऑकलैंड (1971)