Shubman Gill on verge of history: इंग्लैंड में भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shuman Gill) ने मानो बल्ले से आग सी लगा दी है! दो राय नहीं कि बड़ा इतिहास रचा जा रहा है. पांच टेस्ट की सीरीज में शुरुआती दो ही टेस्ट हुए हैं, लेकिन गिल अभी तक 4 पारियों से 585 रन बनाकर बल्लेबाजों के 'किंग' बन चुके हैं. इस छोटे से से सफर ने गिल ने बड़े और पुराने कारनामों पर पानी फेर दिया है, तो कुछ नई इबारतें लिखी जा चुकी है. ऐसे में आप कल्पना कर सकते हैं कि सीरीज खत्म होते-होते गिल और क्या-क्या बड़े कारनामे करेंगे. हम आपके लिए 4 बड़े कारनामे लेकर आए हैं, जो गिल की 'रेंज' में दिख रहे है. और इनमें से कुछ भारतीय कप्तान को सर डॉन ब्रेडमैन से भी ऊपर ला खड़ा करेंगे. चलिए बारी-बारी से जान लीजिए.
1. सनी के 'बहुत बड़े' रिकॉर्ड पर खतरा (Sunil Gavaskar record in danger)
पिछले कई दशकों से एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के कारनामे पर दशकों से गावस्कर का कब्जा है. सनी गावस्कर ने विंडीज के खिलाफ 1971 में यह कारनामा किया था. इसे बनाए पचास साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन न तो सचिन ही इससे पा सके और न ही विराट कोहली. पिछले साल जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ 700 रन क्लब में शामिल हुए थे, लेकिन वह भी खासे दूर रहे गए. लेकिन अब सनी के बड़े रिकॉर्ड पर खतरा मंडरा रहा है. गिल के बल्ले से ऐसे ही 'रनों की ज्योति' निकलती रही, तो अगले तीन टेस्ट मैचों में वह गावस्कर के इस सुपर रिकॉर्ड पर पानी फेर सकते हैं.
2. सर डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ेंगे गिल! (Shubman Gill vs Sir Don Bradman)
जब बतौर कप्तान पहली ही सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात आती है, तो सर डॉन ब्रेडमैन सभी के बॉस हैं. दो टेस्ट के बाद गिल फिलहाल शीर्ष पांच में भी नहीं हैं, लेकिन अगर बाकी बचे तीन टेस्ट में उन्हें ब्रेडमैन को पछाड़ने के लिए 226 रन और बनाने हैं. और फॉर्म को देखते हुए यह रिकॉर्ड गिल की पहुंच में है. वजह यह है है कि उनके पास तीन मैच हैं. मतलब 3 पारियां. ऐसे में इस मामले विशेष में ब्रेडमैन को छोड़ना संभव है!
3. ब्रेडमैन के एक और स्पेशल कारनामे पर नजर (one more Sir Don's record!)
यह एक और मेगा रिकॉर्ड हैं, जिससे गिल के तोड़ने की उम्मीद की जा सकती है. निश्चित ही सेना देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में रन बनाना बहुत ही ज्यादा टेढ़ी खीर है, लेकिन गिल ने मानो इसे बाएं हाथ का खेल सा लगभग बना दिया है. बहरहाल, जब बात इंग्लिश धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने की आती है, इसमें सर डॉन ब्रेडमैन पिछले कई दशकों से बॉस हैं. सर डॉन ने साल 1930 में 974 रन बनाए थे. और गिल ने फॉर्म का यही स्तर बनाकर रखा, तो इस पर भी गिल का कब्जा हो सकता है. गिल के चाहने वाले इसकी दुआ कर रहे हैं.
4. एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक (most centuries in a series)
यह एक और सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, जिस पर गिल अपनी मुहर लगा सकते हैं. अभी तक (बर्मिंघम तक) चार पारियों में गिल 3 शतक बना चुके हैं. और उनसे ऊपर 20 और ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक सीरीज में चार शतक लगाने का कारनामा किया है. ब्रेडमैन ने ऐसा तीन बार किया है. वैसे इस मामले में बॉस क्लाइड वॉल्कॉट हैं, जिनहोंने 1955 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 शतक जडे़ थे.