Eng vs Ind: यह जैमी स्मिथ नहीं, पूरी टीम के डर को बयां करता है, इंग्लिश विकेटकीपर का खुलासा, इस वजह से स्टाइल में खत्म किया पहला टेस्ट

Eng vs Ind 1st test: हेडिंग्ले टेस्ट में जेमी स्मिथ ने दूसरी पारी में जडेजा के ओवर में दो छक्के और चौका जड़कर 18 रन लेते हुए स्टाइल में मैच खत्म किया. और अब जेमी स्मिथ ने इसके पीछे की वजह बताई है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंग्लिश विकेटकीपर जैमी स्मिथ
लंदन:

England vs India: इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पांच मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट के पांचवें दिन 82वें ओवर में रवींद्र जडेजा के खिलाफ आक्रामक रुख अपना कर मैच को जल्दी जीतने का फैसला किया क्योंकि उन्हें लगा कि भारत विकेट की तलाश में अपने स्ट्राइक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी पर लगा सकता है. जीत के लिए 371 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अनुभवी जो रूट और विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ सतर्कता से बल्लेबाजी कर रहे थे और टीम लक्ष्य के काफी करीब थी. ऐसे में जडेजा के खिलाफ दो छक्के और एक चौका लगाकर टीम को पांच विकेट से यादगार जीत दिलाई. स्मिथ ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने इस अंदाज में मैच फिनिश क्यों किया. 

स्मिथ ने  कहा, ‘उस समय टीम को ज्यादा रन की जरूरत नहीं थी. उस समय बुमराह के गेंदबाजी पर आने की संभावना कम थी, लेकिन क्रिकेट में आप किसी भी चीज को लेकर पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं हो सकते.' इंग्लैंड का स्कोर उस समय 5 विकेट पर 355 रन था और टीम प्रबंधन को लगा कि अगर भारतीय कप्तान शुभमन गिल बुमराह को गेंद थमाते है, तो विकेट गंवाने का खतरा होगा.

उन्होंने कहा, ‘आप नहीं जानते कि क्या होगा. मैं हमेशा अपनी टीम का समर्थन करता हूं लेकिन कुछ अच्छी गेंदें हो सकती हैं और अचानक आप आठ विकेट गंवाने के बाद दबाव में हो सकते हैं. ऐसे में मैंने मैच को जल्दी खत्म करने का फैसला किया.' स्मिथ बोले, ‘मुझे पता था कि एक नयी गेंद आने वाली है और विकेट गिरने पर क्रिस वोक्स को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ता लेकिन अगर मैं कुछ बड़े शॉट मार सका तो यह नौबत ही नहीं आएगी.'

Advertisement

स्मिथ ने यह भी कहा कि भारत ने अंतिम दिन विकेट चटकाने की पूरी कोशिश की लेकिन इंग्लैंड ने चीजों को सरल रखते हुए (आक्रामक और रक्षात्मक खेल का मिश्रण) बल्लेबाजी के लिए आसान परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने चौथी पारी में बेन डकेट (149), जैक क्राउली (65), रूट (53 नाबाद) और स्मिथ (44 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी से आसान जीत दर्ज की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Etawah Kathavachak News:अखिलेश ने कहा 50 लाख का बाबा तो सुनिए Baba Bageshwar का जवाब