बर्मिंघम में पांचवें दिन मौसम को लेकर कई सवाल थे. लेकिन लंच से ठीक पहले वॉशिंगटन सुंदर ने अपने दूसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट चटकाया और जीत की महक आने लगी. पहले सेशन में भारत ने मेजबानों के 3 विकेट गिराए. और यहां से स्टेडियम में जमा भारतीय फैंस के चेहरे खुशी से चमक गए. और उन्होंने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया.
लंच से पहले वाशिंगटन ने किया स्टोक्स का शिकार
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने SONY SPORTS Network से कहा, “अब अगली बारिश से पहले और चाय से पहले टीम इंडिया को जीत हासिल हो जानी चाहिए.”
बॉलर्स ने दिखाया धैर्य
सुनील गावस्कर कहते हैं, “बेन स्टोक्स गेमचेंजर हैं. स्टोक्स और जेमी के बीच 70 रन की पार्टनरशिप हुई तो हालात थोड़ा अनइज़ी थे. लेकिन यहां बैटिंग आसान नहीं है. स्टोक्स और जेमी स्मिथ की पार्टनरशिप थोड़ी बड़ी हो रही थी. लेकिन बॉलर्स ने कमाल का पेशंस दिखाया. दरअसल आप आप हर गेंद में विकेट की उम्मीद करने लगते हैं. ”
वॉशिंगटन ऑस्ट्रेलिया की तरह उपयोगी
कमाल की बात ये है कि कप्तान कुदीप यादव ने वाशिंगटन सुंदर को 40वें ओवर के करीब लगाया और वो इंग्लैंड के बैटर्स के लिए नया चेंज साबित हुए. ऑस्ट्रेलिया की तरह वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड में भी अपना दम दिखाया है. वाशिंगटन सुंदर ने पहली पारी में 42(103 गेंद) रन और दूसरी पारी में 12* (7 गेंद) रन बनाए और फिर लंच से पहले बेहद अहम विकेट लेकर टीम को एक शानदार लंच के लिए पैवेलियन भेजा.
फ़ैंस मनाने लगे जश्न
उम्मीद की जानी चाहिए कि टीम इंडिया ज़ाहिर तौर पर बर्मिंघम से बढ़िया केक ड्रेसिंग रूम में मंगा चुकी होगी. रविवार के 25 पाउंड का टिकट लेकर कई दर्शक स्टेडियम में टीम की हौसलाअफ़ज़ाई कर रहे हैं. बर्मिंघम के पास लिस्टरशायर से सैकड़ों फ़ैंन्स पहले ही एजबैस्टन पहुंच चुके हैं और जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है.