Eng vs Ind: 'मैं बहुत ही ज्यादा हैरान हूं कि उसने यह शॉट...', अब जायसवाल को ब्रॉड ने घेरा

Eng vs Ind: लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद से ही पंडितों की निगाह में यशस्वी जायसवाल का शॉट चुभ रहा है. वास्तव में यह हमेशा चुभता रहेगा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • टीम इंडिया को लॉर्ड्स के तीसरे टेस्ट में 22 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिसमें यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी पर कड़ी आलोचना हुई
  • स्टुअर्ट ब्रॉट बोले-मैं हैरान हूं जायसवाल ने कट शॉट क्यों नहीं खेला. जो खेला, वह बहुत ही घटिया शॉट था
  • इंग्लैंड के पूर्व पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने यशस्वी के शॉट चयन को खराब बताया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

टीम इंडिया की हाल ही में लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में मिली 22 रन से हार के बाद एक जो खिलाड़ी आलोचकों को बहुत ही ज्यादा चुभ रहा है, वह लेफ्टी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) है. यह बात हमेशा फैंस और पंडितों को सालता रहेगा कि जब चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने के लिए 193 रन बनाए थे. और भारत के पास करीब सवा दिन का समय बाकी था, तब वह ऐसा शॉट कैसे खेल सकते हैं. जब विकेट पर लंगर डालने की जरूरत थी, तब वह अटपटा पुल शॉट खेलकर गेंद को खड़ी कर बैठे. और तभी से जायसवाल के शॉट सेलेक्शन की कड़ी आलोचना हो रही है. अब इंग्लैंड के पूर्व महान पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन पर निशाना साधा है.

ब्रॉड ने कहा, 'जायसवाल का शॉट बहुत ही खराब था. मैं बहुत ही हैरान हूं कि उन्होंने इस गेंद पर ऑफ साइड में कट शॉट क्यों नहीं खेला. इसके बाद इंग्लैंड एकदम से ही मैच में आ गया. वह ऐसा बल्लेबाज है, जो स्कोरबोर्ड को चलायमान रखता है.' पूर्व पेसर ने एक पोडकास्ट में कहा, ', कम स्कोर का पीछा करते हुए जब आप बचाव कर रहे होते हैं. और अगर आप गेंदबाजी कर रहे होते हैं और आप सहवाग या डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाज को आउट कर देते हैं, तो बहुत हद तक मैच जीत लेते हैं'

उन्होंने कहा, 'जायसवाल के आउट होने के बाद करुण नायर बैटिंग के लिए आए, जो गेंद को मेरिट पर खेलते हैं. यह वजह रही कि इंग्लैंड अटैकिंग फील्डिंग लगा सका, मैच को नियंत्रित कर सका और भारत पर दबाव बना सका. इसलिए मुझे लगता है क जायसवाल का आउट होना एक बड़ा पल था. इंग्लैंड ने यशस्वी के रूप में जल्द ही बड़ा विकेट हासिल कर लिया.'

Advertisement

Featured Video Of The Day
Medical Machines पर China की खतरनाक चालाकी पकड़ी गई | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article